क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आते ही चमकी अल नासर की किस्मत, जीता पहला अरब क्लब चैंपियंस कप
अल नासर क्लब ने शनिवार को उस समय इतिहास रचा जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई में उन्होंने अपना पहला अरब क्लब चैंपिनशिप कप का खिताब जीता। इस मुकाबले में उन्होंने अल हिलाल पर 2-1 से हराया।
साउदी के अल नासर क्लब ने शनिवार को उस समय इतिहास रचा जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई में उन्होंने अपना पहला अरब क्लब चैंपिनशिप कप का खिताब जीता। किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अल नासन ने साथी सऊदी की ही टीम अल हिलाल पर 2-1 अतिरिक्त समय में हराकर खिताब पर कब्जा किया। रोनाल्डो के अल नासन से जुड़ने के बाद पिछले सीजन टीम साउदी प्रो लीग जीतने से मात्र एक कदम से चूंक गई थी, मगर इस बार टीम ने कोई गलती नहीं की। अरब क्लब चैंपिनशिप कप में रोनाल्डो के 6 गोल के दम पर टीम ने यह खिताब अपने नाम किया। रोनाल्डो इसी के साथ इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी भी रहे।
सितारों से सजी अल नासर की टीम ने अंतिम क्षणों में यह मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। पहले हाफ में सादियो माने, सेको फोफाना और मार्सेलो ब्रोज़ोविक को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन गोलकीपर मोहम्मद अलोविस के शानदार डिफेंस की वजह से टीम गोल नहीं दाग पाई।
दूसरे हाफ के पहले 6 मिनट तक किसी टीम ने गोल नहीं दागा था, मगर तब अल हिलिया के मैलकॉम ने ब्राजील के साथी खिलाड़ी माइकल को असिस्ट देकर टीम के लिए पहला गोल दागा। माइकल ने शानदार हेडर के दम पर यह गोल किया।
अल नासर लगातार गोल करने की कोशिश कर रहा था, मगर उन्हें सफलता 74वें मिनट पर जाकर मिली जब रोनाल्डो ने गोल दागकर बराबरी करवाई। यह बैक टू बैक उनका 5वें मैच में गोल था।
एक अधिकारी से बहस करने की वजह से अल नासर के डिफेंडर अब्दुल्ला अल-अमीर को दूसरे हाफ में बाहर बैठना पड़ा। हालांकि वह मैच को एक्स्ट्रा टाइम तक ले जाने में सफल रहे। इसके बाद अतिरिक्त समय के पहले हाफ में रोनाल्डो ने बढ़त दोगुनी कर दी, जब उन्होंने क्रॉसबार से रिबाउंड पर छलांग लगाई और गोलकीपर को अपनी लाइन से हटाकर गोल दागा।
अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में जब रोनाल्डो चोटिल हुए तो जरूर कुछ देर तक अल नासर की चिंताएं बढ़ गई थी। चोट के चलते रोनाल्डो को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। मगर मजबूत डिफेंस के चलते अल नासर ने दूसरा गोल नहीं खाया और उन्होंने 2-1 से यह मुकाबला अपने नाम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।