कोरोना वायरसः गोपीचंद, धनराज, कश्यप और आडवाणी ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए किसने कितने रुपये किए दान
भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद, स्नूकर एंड बिलियर्ड्स में कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी, पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै और बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने कोविड-19 महामारी...
भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद, स्नूकर एंड बिलियर्ड्स में कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी, पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै और बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) से देश की लड़ाई में वित्तीय मदद की। भारत में कोरोना संक्रमण के 4200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 110 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पूर्व चैम्पियन गोपीचंद ने 26 लाख रुपये दान दिए, जिसमें उन्होंने 15 लाख रुपये 'पीएम राहत कोष', जबकि पांच-पांच लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों को दिए।
I contributed Rs 3 lakhs to the Telangana CM Relief Fund . I salute the health care workers and emergency service providers . I hope my contribution helps them . @TelanganaCMO @KTRTRS #LetsFightCoronaTogether pic.twitter.com/Y7iztOzgCP
— Parupalli Kashyap (@parupallik) April 6, 2020
अपने-अपने खेलों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आडवाणी और पिल्लै ने 'पीएम राहत कोष' में पांच-पांच लाख रुपये का योगदान किया। वहीं पारुपल्ली कश्यप ने तेलंगाना सीएम राहत कोष में तीन लाख रुपये दान दिए। स्नूकर और बिलियर्ड्स में 23 बार के इस विश्व चैम्पियन ने ट्वीट किया, 'एक बड़े कारण के लिए छोटा सा योगदान। पीएम राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया। आइये जागरूकता, प्रेम, करुणा और मानवता की भलाई के लिए एकता की भावना का प्रसार करें। जय हिंद।'
A small gesture for a mammoth cause. Contributed Rs 5 Lakhs to the PM CARES Fund. Let’s spread awareness, love, compassion and the spirit of unity for the greater good of humanity. Jai Hind! #PMCARESFund #COVID19 @narendramodi @PMOIndia @KirenRijiju
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) April 6, 2020
'यह हम सभी की जिम्मेदारी'
चार ओलंपिक और चार विश्व कप खेल चुके भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, 'यह सभी की जिम्मेदारी है कि 'पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें। मैंने 'पीएम राहत कोष में पांच लाख रुपये दिए हैं और कल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रुपये दूंगा।' उन्होंने कहा, 'संकट की इस घड़ी में हम सभी को अपनी ओर से योगदान देना चाहिए। मैं सुनील शेट्टी फाउंडेशन में भी दो लाख रुपये दे रहा हूं। यह मेरी ओर से छोटा सा योगदान है।'
जानिए किसने-किसने अभी तक दान दिया है
आई-लीग में भाग लेने वाली फुटबॉल क्लब मिनरवा पंजाब ने भी पांच लाख रुपये का योगदान दिया। टीम ने 'पीएम राहत कोष' में दो लाख जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ (केन्द्र शासित) की सरकारों को एक-एक लाख रुपये का दान दिया। गोपीचंद, आडवाणी और पिल्लै से पहले पहले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली , रोहित शर्मा, केदार जाधव, पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान भी इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई के लिए योगदान कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।