Hindi Newsखेल न्यूज़covid-19 cause revises the qualification for the Asian leg of the FIFA World Cup

कोविड-19 के कारण फीफा वर्ल्ड कप के एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन में फिर से हुआ संशोधन

ऑस्ट्रेलिया का नेपाल के खिलाफ 30 मार्च को प्रस्तावित फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबला स्थगित हो गया, जिससे इस महीने इसके सिर्फ तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच इसके आयोजक जून के मध्य तक...

Mohan Kumar एजेंसी, कुआलालंपुरTue, 2 March 2021 05:56 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया का नेपाल के खिलाफ 30 मार्च को प्रस्तावित फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबला स्थगित हो गया, जिससे इस महीने इसके सिर्फ तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच इसके आयोजक जून के मध्य तक क्वालीफिकेशन प्रकिया को पूरा करने के लिए किसी एक स्थल पर मैच करने का विचार कर रहे है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने पिछले महीने कहा था कि मार्च के चार मैचों को छोड़कर एशिया में प्रस्तावित 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले मई और जून तक स्थगित किए जाएंगे।

एएफसी के द्वारा मंगलवार को किए गए संशोधन के मुताबिक मार्च में अब तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें ग्रुप एफ में मंगोलिया की टीम 25 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद टोक्यो रवाना होगी, जहां 30 मार्च को उसे जापान का सामना करना है। सउदी अरब 30 मार्च को ही ग्रुप डी के मुकाबले में फिलिस्तीन की मेजबानी करेगा। एएफसी के पास 15 जून से पहले बचे हुए मैचों को करने की चुनौती है। ज्यादातर टीमें ने अपने आठ में से पांच मुकाबले खेल लिए हैं।

कोविड-19 महामारी के चलते नवंबर 2019 के बाद से दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन मैच आयोजित नहीं किए गए हैं। फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स जॉनसन ने कहा कि उनका संगठन टीम एशिया में इंटरनेशनल फुटबॉल की बहाली में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता था और किसी एक स्थल पर ग्रुप बी प्रतिद्वंद्वियों नेपाल, जॉर्डन, कुवैत और ताइवान के साथ खेलने को लेकर चर्चा करेगा। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी की टेबल में टॉप पर है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें