CWG 2022: पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में जीता गोल्ड मेडल, भारत की झोली में आया 19वां गोल्ड
Commonwealth Games 2022: भारत की पीवी सिंधू ने बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में पीवी सिंधु ने कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली को सीधे सेटों में हराकर पहली बार गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में सिल्वर मेडल जीता था। दुनिया की नंबर-7 पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ के सिंगल्स में पहला गोल्ड है। सिंधु मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। इससे पहले 2018 में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था।
भारत की पीवी सिंधू सिंधू ने सोमवार को कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। सिंधु की इस जीत से भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 19 पहुंच गई है। भारत ने जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 56 मेडल जीत लिए हैं। मिशेल ली ने सिंधु को दोनों ही सेटों में कड़ी टक्कर दी।
CWG 2022: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने तोड़ा नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड, वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीता गोल्ड
फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु के पास अब पांच राष्ट्रमंडल खेलों के पदक हैं। उन्होंने 2014 में सिंगल्स में कांस्य, 2018 में सिंगल्स में रजत जीता था। वह 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली मिश्रित टीम का हिस्सा थी और बर्मिंघम में इस संस्करण में रजत पदक जीतने वाली मिश्रित टीम में भी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।