Commonwealth Games 2022 : गोल्ड मेडलिस्ट शरत कमल और निखत जरीन करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व, समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे
विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निखत जरीन और टेबल टेनिस स्टार अचंत शरत कमल सोमवार को बर्मिंघम के एलेक्ज़ेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक बनेंगे।
स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। चालीस वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किये। उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक, जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया। शरत ने बर्मिंघम 2022 में सोमवार को 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों का एकल खिताब जीता।
दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, ''निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।'' ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।
निखत ने रविवार को महिला लाइट फ्लाईवेट वर्ग में कार्ली मैकनौल को हराकर सोने का तमगा जीता था। यह उनका साल का दूसरा बड़ा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने मई में आईबीए महिला वश्वि मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था।
टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने 16 साल बाद CWG में जीता गोल्ड, 40 की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में हासिल किया
अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत ने रविवार को स्वर्ण और रजत दोनों पदक जीते। उन्होंने श्रीजा अकुला के साथ मश्रिति युगल खिताब जीता, जबकि सत्यन ज्ञानसेकरन के साथ पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच हारने के बाद रजत से संतोष किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।