Hindi Newsखेल न्यूज़Certainly Diego is smiling now Pele post on Argentina Fifa World Cup Final win is winning hearts

डिएगो मैराडोना मुस्कुरा रहे होंगे, अर्जेंटीना की जीत पर पेले की पोस्ट वायरल

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के लिए अर्जेंटीना और लियोनल मेसी को बधाई दी है, इसके साथ ही उन्होंने डिएगो माराडोना को भी याद किया और कहा कि वह मुस्कुरा रहे होंगे।

Namita Shukla भाषा, साओ पाउलोMon, 19 Dec 2022 11:49 AM
share Share
Follow Us on

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रहे और दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल पेले ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी। पेले ने फ्रांस के स्टार फुटबॉल कायलिन एमबाप्पे को भी शानदार खेल के लिए बधाई दी। एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर मेसी और एमबाप्पे के लिए एक पोस्ट शेयर की। अर्जेंटीना और फ्रांस एक्स्ट्रा टाइम के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पेले ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्यारे दोस्त एमबापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी ईनाम से कम नहीं था।'

मेसी ने मैच में दो गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एमबापे ने दागे। पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने मैसेज के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया। पेले ने लिखा, 'बधाई अर्जेंटीना। निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे।'

ये भी पढ़ें:FIFA World Cup 2022 फाइनल में हार के बाद फ्रांस में बवाल, फैन्स ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
ये भी पढ़ें:लियोनेल मेसी की पत्नी का छलका दर्द, कहा- हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें