Hindi Newsखेल न्यूज़Bhavani Devi won gold medal in Commonwealth Fencing Championship

भवानी देवी ने जीता कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 खत्म हो गए हैं। वहीं लंदन में हुई कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी का एक बार फिर जादू देखने को मिला। भवानी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Namita Shukla भाषा, लंदनWed, 10 Aug 2022 04:40 PM
share Share
Follow Us on

भारत की भवानी देवी ने लंदन में चल रही कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने खिताब का बचाव किया। वर्ल्ड में 42वें रैकिंग की भारतीय तलवारबाज ने सीनियर महिला साबरे व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराया। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनने के बाद चेन्नई में जन्मी भवानी ने अपने खेल में लगातार प्रगति की है। उन्होंने इस्तांबुल में खेले गए वर्ल्ड कप से इस साल की शुरुआत की जिसमें वह 23वें स्थान पर रहीं।

इसके बाद भवानी ने जुलाई में काहिरा में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और दूसरे दौर तक पहुंचने में सफल रहीं। कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप इस साल उनका दसवां इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। अपनी जीत पर भवानी ने कहा, 'फाइनल बेहद कड़ा था और मैं इस साल भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल जीतकर बहुत खुश हूं। मेरे लिए इस साल का सफर अभी तक बहुत अच्छा रहा है और मैं आने वाले टूर्नामेंट्स में भी यही लय बरकरार रखना चाहती हूं।'

भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता उन्हें देश में तलवारबाजी की मशालवाहक के रूप में देखते हैं। मेहता ने कहा, 'वह भारत के प्रत्येक तलवारबाज के लिए प्रेरणा है और उसके कारण कई युवा इस खेल में वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का सपना देखते हैं। इस गोल्ड मेडल से हमारा विश्वास बढ़ा है कि भारत में तलवारबाजी खेल आगे बढ़ रहा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें