Bhaichung Bhutia told how India can play FIFA World Cup बाइचुंग भूटिया ने बताया कैसे FIFA वर्ल्ड कप खेल सकता है भारत, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Bhaichung Bhutia told how India can play FIFA World Cup

बाइचुंग भूटिया ने बताया कैसे FIFA वर्ल्ड कप खेल सकता है भारत

AIFF के 2 सितंबर को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर रहे भूटिया ने कहा कि मौजूदा स्तर को देखते हुए भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाना आसान नहीं है लेकिन यह असंभव भी नहीं है।

Namita भाषा, नई दिल्लीThu, 1 Sep 2022 04:57 PM
share Share
Follow Us on
बाइचुंग भूटिया ने बताया कैसे FIFA वर्ल्ड कप खेल सकता है भारत

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के 2 सितंबर को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की राह काफी मुश्किल है लेकिन यह असंभव नहीं है। भूटिया ने कहा कि मौजूदा स्तर को देखते हुए भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाना आसान नहीं है लेकिन यह असंभव भी नहीं है।

निकट भविष्य में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने से जुड़े सवाल के जवाब में भूटिया ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो भारतीय टीम के मौजूदा स्तर को देखते हुए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला लेकिन यह असंभव भी नहीं है। हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और इसके लिए जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'हमें जमीनी स्तर पर अधिक टूर्नामेंट आयोजित करने और अधिक कोच तैयार करने की जरूरत है। राज्य संघों को वित्तीय रूप से मजबूत करना होगा जबकि संन्यास ले चुके पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग से जोड़ने की जरूरत है जिससे कि उनके अनुभव का फायदा उठाया जा सके।' भूटिया ने साथ ही एक बार फिर दोहराया कि अगर वह एआईएफएफ चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो वह संस्थान को सफलतापूर्वक संचालित करने की काबिलियत रखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।