Hindi Newsखेल न्यूज़Belgium tops first FIFA rankings since covid-19 pandemic shutdown

कोविड-19 महामारी के बाद जारी पहली फीफा रैंकिंग में टॉप पर बेल्जियम

कोरोना वायरस के कारण बंद फुटबॉल गतिविधियां सितंबर में बहाल हुई और महामारी के बाद गुरुवार को जारी पहली फीफा पुरुष वर्ल्ड रैंकिंग में पांच महीने बाद भी बेल्जियम टॉप पर कायम है। टॉप चार स्थान में कोई...

Mohan Kumar एजेंसी, ज्यूरिखFri, 18 Sep 2020 06:57 AM
share Share

कोरोना वायरस के कारण बंद फुटबॉल गतिविधियां सितंबर में बहाल हुई और महामारी के बाद गुरुवार को जारी पहली फीफा पुरुष वर्ल्ड रैंकिंग में पांच महीने बाद भी बेल्जियम टॉप पर कायम है। टॉप चार स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बेल्जियम के बाद 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस, ब्राजील और इंग्लैंड शामिल हैं।

मौजूदा यूरोपीय और यूएफा नेशन्स लीग चैम्पियन पुर्तगाल दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। फीफा दिसंबर के शुरू में 2022 विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय करेगा और नवंबर के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद रैंकिंग से इसकी वरीयता तय होगी।

टॉप 10 रैंकिंग की यूरोपीय टीमों को ग्रुप में शीर्ष वरीयता मिलेगी जिसमें केवल विजेता ही कतर में होने वाले फाइनल्स टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी। तीन और टीमें मार्च 2022 में होने वाले प्ले ऑफ के जरिए क्वालीफाई करेंगी। विश्व कप मेजबान कतर की रैंकिंग 55 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें