Hindi Newsखेल न्यूज़Bajrang Punia beat Lowe Bingham of Nauru and enters into the quarter final of Mens FS 65kg

दो मिनट से भी कम समय में बजरंग पुनिया ने जीता मुकाबला, नौराऊ के पहलवान को भारतीय स्टार के दांव की भनक भी नहीं लगी

स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को राष्ट्रमंडल खेलों में 65 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दो मिनट से भी कम समय लगा। उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबले में नौरौ के लोव बिंघम को हराया।

एजेंसी नई दिल्लीFri, 5 Aug 2022 04:48 PM
share Share

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा। उन्होंने शुरूआती दौर में नौराऊ के लोवे बिंघम को गिराकर आसान जीत दर्ज की।

गत चैम्पियन बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर 'जकड़ने' की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया। बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया।

बजरंग अब ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मॉरिशस के जीन गायलियाने जोरिस बांडोऊ के सामने होंगे। शुक्रवार को पुरूष फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य भारतीय दीपक पूनिया (86 किग्रा) और मोहित ग्रेवाल (125 किग्रा) हैं।

नीरज चोपड़ा को लेकर PAK जैवलिन थ्रोअर नदीम का बयान जीत लेगा दिल, आप भी भुला देंगे दोनों देशों की 'दुश्मनी'

महिलाओं की स्पर्धा में अंशु मलिक (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा) और दिव्या काकरान (68 किग्रा) भारतीय चुनौती पेश करेंगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें