Hindi Newsखेल न्यूज़Austria Defeats Russia in Warm Up Match ahead FIFA World Cup 2018

FIFA WC 2018:विश्व कप से मेजबान रूस को आॅस्ट्रेलिया ने दिया झटका

ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेले गए एक दोस्ताना मैच में रूस की टीम के डिफेंस की कमजोरी साफ नजर आई। इस मैच में रूस की टीम को विश्व कप में क्वालीफाई करने में असफल रही ऑस्ट्रिया ने 1-0 से मात दी। 14 जून से शुरू...

लाइव हिन्दुस्तान टीम इन्सब्रुकThu, 31 May 2018 04:50 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेले गए एक दोस्ताना मैच में रूस की टीम के डिफेंस की कमजोरी साफ नजर आई। इस मैच में रूस की टीम को विश्व कप में क्वालीफाई करने में असफल रही ऑस्ट्रिया ने 1-0 से मात दी। 14 जून से शुरू होने वाले विश्व कप टूनार्मेंट से पहले दोस्ताना मैच खेल रही मेजबान टीम रूस ने टिवोली स्टेडियम में बुधवार रात अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 12 मिनट बाद ही मैच का रुख बदल गया। एसलेंड्रो स्कोफ ने 28वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रिया का खाता खोला और उसे 1-0 से बढ़त दे दी। इसके बाद टीम ने अपनी अच्छी लय में आते हुए रूस को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 1-0 से ही जीत हासिल की। रूस की टीम अब सऊदी अरब के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए तुर्की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें