खेलरत्न पुरस्कार के लिए असम सरकार ने की हिमा दास के नाम की सिफारिश
साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाली देश की शीर्ष फर्राटा धाविका हिमा दास के नाम की असम सरकार ने खेलरत्न पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। असम के खेल सचिव दुलाल चंद्र दास ने खेल मंत्रालय को 5 जून को...
साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाली देश की शीर्ष फर्राटा धाविका हिमा दास के नाम की असम सरकार ने खेलरत्न पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। असम के खेल सचिव दुलाल चंद्र दास ने खेल मंत्रालय को 5 जून को सिफारिश पत्र भेजा। असम के धींग गांव की रहने वाली 20 साल की हिमा दास इस साल खेलरत्न के लिए नामित सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
फिनलैंड में 2018 में अंडर20 विश्व चैम्पियनशिप में वैश्विक खिताब जीतने वाली भारत की पहली ट्रैक एथलीट हिमा के अलावा भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और क्रिकेटर रोहित शर्मा का नॉमिनेट भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए किया गया है।
हिमा ने 2018 में अंडर 20 विश्व खिताब के अलावा जकार्ता एशियाई खेलों में 400 मीटर में सिल्वर, 4X400 मीटर रिले और महिला चार गुणा 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता। उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।