Hindi Newsखेल न्यूज़Asian Games Olympic silver medalist weightlifter Mirabai Chanu finishes 4th in womens 49 kg

Asian Games : स्टेज पर ही गिर गईं ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू, 49 किग्रा स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं

ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू एशियाई खेलों में की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं। 117 किग्रा वजन उठाने की कोशिश में वह स्टेज पर ही गिर गईं।

Himanshu Singh एजेंसी, हांगझोउSat, 30 Sep 2023 04:47 PM
share Share

भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एशियाई खेलों में अभियान निराशानजक तरीके से समाप्त हुआ जिसमें यह ओलंपिक पदक विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं। 

स्नैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चानू दबाव में थीं और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं जिससे वह कांस्य पदक जीत सकती थीं लेकिन दो बार ऐसा करने में विफल रहीं। 
अंतिम प्रयास में वह अपनी पीठ के बल गिर गयीं और उन्हें स्टेज से उठाकर ले जाना पड़ा। वह एरीना से लंगड़ाती हुई बाहर गईं।

स्नैच वर्ग में वह केवल 83 किग्रा का ही वजन उठा सकीं और 86 किग्रा उठाने के दो प्रयासों में विफल रहीं। अंतिम स्नैच में वह 'स्क्वैट पाजीशन' से उठ ही नहीं सकीं और आगे की ओर गिर गई, जिससे 'बार' उनकी पीठ पर गिर गया। छह भारोत्तोलकों ने स्नैच में उनसे बेहतर वजन उठाया। 

Asian Games : भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल, अभय चमके

उत्तर कोरिया की री सोंग-गम को स्वर्ण पदक मिला. उन्होंने स्नैच वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 92 किग्रा वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 124 किग्रा का भारी वजन उठाया, जो अब एक विश्व रिकॉर्ड, एशियाई रिकॉर्ड और एशियाई खेलों का रिकॉर्ड है। उनका 216 किलोग्राम का संयुक्त वजन उठाना भी एक विश्व रिकॉर्ड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें