अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले हेड कोच लियोनेल स्कालोनी बने रहेंगे पद पर
अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी का अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) 44 वर्षीय स्कालोनी के साथ अगले चार साल के लिये नया अनुबंध करना चाहता है।
अर्जेंटीना के फुटबॉल प्रमुख क्लाउडियो तापिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद लियोनेल स्कालोनी नैशनल टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे। स्कालोनी का अनुबंध 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) 44 वर्षीय स्कालोनी के साथ अगले चार साल के लिए नया अनुबंध करना चाहता है।
तापिया ने कहा, 'मुझे कोई शक नहीं है कि वह अर्जेंटीना टीम के हेड कोच बने रहेंगे। हम दोनों अपनी जुबान के पक्के हैं, हमने हाथ मिलाया, हमने एक दूसरे को हां कहा। वह इस समय ट्रैवल कर रहें है लेकिन जैसे ही वह वापस आएंगे , हम इसे अंतिम रूप देने के लिए तैयार बैठे हैं।' 2018 वर्ल्ड कप के बाद जॉर्ज संपाओली को बर्खास्त करने के बाद स्कालोनी ने अर्जेंटीना के मुख्य प्रशिक्षक का पद भार अंतरिम आधार पर संभाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।