Hindi Newsखेल न्यूज़Argentina confident Scaloni will stay with World Cup winners

अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले हेड कोच लियोनेल स्कालोनी बने रहेंगे पद पर

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी का अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) 44 वर्षीय स्कालोनी के साथ अगले चार साल के लिये नया अनुबंध करना चाहता है।

Namita Shukla वार्ता, ब्यूनस आयर्सTue, 27 Dec 2022 02:00 PM
share Share
Follow Us on

अर्जेंटीना के फुटबॉल प्रमुख क्लाउडियो तापिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद लियोनेल स्कालोनी नैशनल टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे। स्कालोनी का अनुबंध 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) 44 वर्षीय स्कालोनी के साथ अगले चार साल के लिए नया अनुबंध करना चाहता है।

तापिया ने कहा, 'मुझे कोई शक नहीं है कि वह अर्जेंटीना टीम के हेड कोच बने रहेंगे। हम दोनों अपनी जुबान के पक्के हैं, हमने हाथ मिलाया, हमने एक दूसरे को हां कहा। वह इस समय ट्रैवल कर रहें है लेकिन जैसे ही वह वापस आएंगे , हम इसे अंतिम रूप देने के लिए तैयार बैठे हैं।' 2018 वर्ल्ड कप के बाद जॉर्ज संपाओली को बर्खास्त करने के बाद स्कालोनी ने अर्जेंटीना के मुख्य प्रशिक्षक का पद भार अंतरिम आधार पर संभाला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें