Anwar Ali out of AFC Asia Cup probables list due to ankle injury टखने की चोट के कारण अनवर अली एशिया कप संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट से आउट, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Anwar Ali out of AFC Asia Cup probables list due to ankle injury

टखने की चोट के कारण अनवर अली एशिया कप संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट से आउट

भारत को 12 जनवरी से कतर में शुरू होने वाले एशियाई कप में अपने मेन सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली की कमी खलेगी जो टखने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। संभावित लिस्ट में वो नहीं हैं।

Namita भाषा, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 04:48 PM
share Share
Follow Us on
टखने की चोट के कारण अनवर अली एशिया कप संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट से आउट

भारत को 12 जनवरी से कतर में शुरू होने वाले एएफसी एशियाई कप में अपने मुख्य सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली की कमी खलेगी जो टखने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारत ने गुरुवार को 50 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जिसमें से 23 वर्षीय अली को बाहर रखा गया है क्योंकि उनके दाएं टखने में फ्रैक्चर हो गया है। अली की चोट से हेड कोच इगोर स्टिमक का प्लान प्रभावित होगा, जिन्होंने संभावित खिलाड़ियों में मिडफील्डर जैकसन सिंह को शामिल करने का जोखिम लिया है क्योंकि केरला ब्लास्टर का यह खिलाड़ी भी कंधे की चोट से जूझ रहा है। देखना होगा कि जैकसन 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई कप के पहले मैच से पहले 23 खिलाड़ियों की टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।

अली की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि डिफेंस की जिम्मेदारी संदेश झिंगन, प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस उठाएंगे। मोहन बागान में अली के साथी आशीक कुरुनियान भी चोट के कारण संभावित लिस्ट में शामिल नहीं हैं। ग्रुप बी में 102 फीफा रैंकिंग पर काबिज भारत सबसे निचली टीम है और स्टिमक का प्लान राउंड 16 में जगह बनाने की होगी।

ऑस्ट्रेलिया (25वीं रैंकिंग) से भिड़ने के बाद भारत का सामना उज्बेकिस्तान (18 जनवरी) और सीरिया (23 जनवरी) से होगा। 30 दिसंबर से दोहा में होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए जाने से पहले टीम 25 सदस्यों की कर दी जाएगी।

भारत के संभावित खिलाड़ी: गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ, धीरज सिंह मोइरंगथेम और गुरमीत सिंह चहल।

डिफेंडर: नाओरेम रोशन सिंह, बिकाश युमनाम, लालचुंगनुंगा, संदेश झिंगन, निखिल पुजारी, चिंगलेनसाना सिंह, प्रीतम कोटल, होर्मिपम रुइवा, सुभाशीष बोस, आशीष राय, आकाश मिश्रा, मेहताब सिंह, राहुल भेके, नरेंद्र गहलोत और अमेय राणावाडे।

मिडफील्डर: सुरेश सिंह वांगजम, रोहित कुमार, ब्रैंडन फर्नांडिस, उदांता सिंह कुमाम, यासिर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजम, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, ग्लेन मार्टिंस, लिस्टन कोलाको, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, विनीत राय, निन्थोइंगानबा मीतेई और नाओरेम महेश सिंह।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, फारुख चौधरी, नंदकुमार सेकर, शिव शक्ति नारायणन, राहुल केपी, ईशान पंडिता, मनवीर सिंह, कियान नासिरी, लालियानजुआला चांगटे, गुरकीरत सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, बिपिन सिंह थौनाओजम, पार्थिब गोगोई और जेरी माविहमिंगथांगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।