Hindi Newsखेल न्यूज़After India performance in the Hockey World Cup head coach Reid clarified why he held himself responsible

हॉकी वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन के बाद हेड कोच रीड ने दी सफाई, क्यों खुद को ठहराया जिम्मेदार

भारत वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाया। उसने क्लासिफिकेशन मैच में एशियाई खेलों के चैंपियन जापान को 8-0 से हराया। इस मैच के बाद रीड ने कहा कि मेजबान होने के कारण टीम दबाव में थी।

Namita Shukla भाषा, राउरकेलाFri, 27 Jan 2023 02:52 PM
share Share
Follow Us on

भारत के हेड कोच ग्राहम रीड ने एफआईएच मेंस हॉकी वर्ल्ड कप से पहले मानसिक अनुकूलन कोच नहीं रखने के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। भारत वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाया। उसने गुरुवार को यहां क्लासिफिकेशन मैच में एशियाई खेलों के चैंपियन जापान को 8-0 से हराया। इस मैच के बाद रीड ने कहा कि मेजबान होने के कारण टीम पर अतिरिक्त दबाव था जो कि कई बार मुश्किलें पैदा करता है।

उन्होंने मैच के बाद कहा, 'इस वर्ल्ड कप में मेजबान होने के कारण टीम पर एक्स्ट्रा दबाव था। कई बार यह प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ने में मुश्किलें पैदा करता है। मेरा ऐसा मानना है।' रीड ने कहा, 'मानसिक अनुकूलन कोच रखने पर चर्चा हुई थी लेकिन उस समय मुझे नहीं लगा कि इसकी जरूरत है। मुझे लगा कि खिलाड़ियों की इस तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए मेरे पास पर्याप्त अनुभव है।'

भुवनेश्वर में न्यूजीलैंड के हाथों क्रॉसओवर मैच में हार के बाद रीड ने कहा था कि खिलाड़ियों को दबाव से पार पाने में मदद करने के लिए मानसिक अनुकूलन कोच की जरूरत थी। रीड ने कहा, 'हमें कोविड-19 से जूझना पड़ा और इस तरह की चीजों से उबरना आसान नहीं था। इसके बाद एशियाई खेल थे और बाद में उनको स्थगित कर दिया गया। हम आखिर में मानसिक अनुकूलन कोच नहीं रख पाए और इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं।'

रीड ने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसी टीम के पास मानसिक अनुकूलन कोच हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक अनुकूलन कोच कोई भारतीय होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 58 वर्षीय रीड ने हॉकी इंडिया लीग शुरू करने के राष्ट्रीय महासंघ के प्रयासों का समर्थन भी किया। यह लीग 2017 से आयोजित नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा ,'क्या भारत में क्लब संस्कृति है। मैं सुनिश्चित नहीं हूं। हमें इस तरह की प्रतियोगिता की जरूरत है। हमें ऐसी प्रतियोगिता की आवश्यकता है जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के करीब हो।'

रीड ने कहा, 'इससे पहले हॉकी इंडिया लीग का आयोजन किया जाता था जो कि बहुत अच्छा था। इस तरह की लीग से काम थोड़ा आसान हो जाएगा। वर्ल्ड हॉकी में ऐसा कोई नहीं है जो कि हॉकी इंडिया लीग का आयोजन होते हुए नहीं देखना चाहेगा।' हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने हाल में कहा था कि हॉकी इंडिया लीग के इस साल के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें