अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड, भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल
भारत के वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल भी इन खेलों में दिला दिया। अचिंता ने दो बार गेम्स रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।
बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर खिलाड़ियों का जलवा जारी है। भारत ने इन खेलों में अब तक 3 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 6 पदक जीते हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग इवेंट में ही आए हैं। CWG 2022 में तीसरे दिन दूरा मेडल भारत को अचिंता शेउली ने दिलाया। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को दिन का दूसरा और इवेंट का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की।।
20 साल के अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डालने का काम किया। यह भारत के लिए तीसरे दिन (रविवार) का दूसरा पदक था, क्योंकि उनसे पहले वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
कामनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में अब भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है। भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा है। वहीं, अब तक भारत के लिए पदक जीतने वालों की बात करें तो अचिंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा से पहले शनिवार को भारत ने चार पदक वेटलिफ्टिंग में ही जीते थे। मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल, जबकि संकेत सरदर और विंद्यारानी देवी ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य जीता था।
आपको बता दें, अचिंता शेउली ने स्नैच राउंड टॉप पर रहते हुए खत्म किया। उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलोग्राम का वजन उठाया। स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद रहे, जिन्होंने 138kg वजन उठाया था। अचिंता ने स्नैच राउंड में दो बार कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बना दिया, क्योंकि स्नैच राउंड में किसी ने भी 140 किलो भी वजन नहीं उठाया था।
ये भी पढ़ेंः CWG 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, पाकिस्तान टीम का हुआ पत्ता साफ
स्नैच राउंड खत्म होने के बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता शेउली ने पहले ही अटेम्प्ट में 166kg वजन उठाकर लगभग पदक पक्का कर लिया था, जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी है। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 170kg वजन उठाया। तीसरे प्रयास में भी उन्होंने इतना ही वजन उठाया और कुल 313 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। अचिंत को मलेशिया के हिदायत मोहम्मद से कड़ी टक्कर मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।