18-year-old Harshada creates history leaves Mirabai Chanu behind first Indian to win gold in Junior World Championship 18 साल की हर्षदा ने रचा इतिहास, मीराबाई चानू को छोड़ दिया पीछे, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़18-year-old Harshada creates history leaves Mirabai Chanu behind first Indian to win gold in Junior World Championship

18 साल की हर्षदा ने रचा इतिहास, मीराबाई चानू को छोड़ दिया पीछे, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय

हर्षदा जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं। इससे पहले 2013 में मीराबाई चानू ने ब्रॉन्ज जबकि पिछले साल अचिंता श्युली ने सिल्वर पदक जीता था।

Namita भाषा, नई दिल्लीTue, 3 May 2022 07:57 AM
share Share
Follow Us on
18 साल की हर्षदा ने रचा इतिहास, मीराबाई चानू को छोड़ दिया पीछे, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय

हर्षदा शरद गरुड सोमवार को ग्रीस के हेराकलियोन में आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनीं। हर्षदा ने महिला 45 किग्रा में कुल 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता और टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत के मेडल का खाता खोला।

हर्षदा ने स्नैच में 70 किग्रा की कोशिश के साथ गोल्ड मेडल पक्का किया जबकि क्लीन एंड जर्क के बाद वह तुर्की की बेकतास कान्सु (85 किग्रा) के बाद दूसरे स्थान पर चल रहीं थीं। बेकतास ने कुल 150 किग्रा (65 किग्रा और 85 किग्रा) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। 

इसी वर्ग में मालदोवा की हिन्कु तियोडोरा ने कुल 149 किग्रा (67 किग्रा और 82 किग्रा) वजन के साथ ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया। यह वर्ग ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं है। इसी वर्ग में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय अंजलि पटेल कुल 148 किग्रा (67 किग्रा और 81 किग्रा) वजन उठाकर पांचवें स्थान पर रहीं।

महाद्वीपीय और वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल वजन में अलग-अलग मेडल दिए जाते हैं जबकि ओलंपिक में सिर्फ कुल वजन वर्ग में मेडल दिया जाता है। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में इससे पहले 2013 में मीराबाई चानू ने ब्रॉन्ज जबकि पिछले साल अचिंता श्युली ने सिल्वर पदक जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।