Hindi Newsखेल न्यूज़Prime Minister Narendra Modi meets the Chess Olympiad winning team at his residence

भारत के चेस प्लेयर्स से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, शतरंज ओलंपियाड में जीते डबल गोल्ड; लाइव मैच भी देखा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 45वें शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पुरुष और महिला टीमों से मुलाकात की। प्रज्ञानानंदा और एरिगेसी ने शतरंज की एक बाजी खेली, जिसे पीएम ने लाइव देखा।

Himanshu Singh भाषाWed, 25 Sep 2024 09:41 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों की सराहना की। हंगरी के बुडापेस्ट में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता। भारत ने रविवार को इतिहास रचा जब पुरुष टीम ने अंतिम दौर में स्लोवेनिया जबकि महिला टीम ने अजरबेजान को हराकर पहली बार शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीते।

पुरुष प्रतियोगिता में डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानानंदा ने भारत के लिए 11वें और अंतिम दौर में जीत दर्ज की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री को मोदी को आर वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञानानंदा जैसे शतरंज चैंपियनों के साथ बात करते देखा जा सकता है।

डी गुकेश टूर्नामेंट में भारत के लिए स्टार रहे। उन्होंने ओपन वर्ग में 11 में से 10 बाजियां जीतकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को शतरंज की बिसात भेंट की, जिसके बाद प्रज्ञानानंदा और एरिगेसी ने शतरंज की एक बाजी खेली जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी मंत्रमुग्ध हो गए।

 

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट को नाडा ने जारी किया नोटिस, 14 दिन के अंदर देना होगा जवाब

इससे पहले खेल मंत्रालय ने एक वीडियो साझा किया जिसमें भारतीय शतरंज दल को अपने होटल से निकलकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में संभावित 22 में से 21 अंक हासिल किए जिसमें उसने उज्बेकिस्तान के खिलाफ केवल एक ड्रॉ (2-2) खेलने के अलावा अपने बाकी सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें