Hindi Newsखेल न्यूज़Praveen Kumar won gold medal Mens high jump T54 paris Paralympics 2024

प्रवीण कुमार ने लॉन्ग जंप में जीता गोल्ड मेडल, भारत को मिला 26वां पदक

  • प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। वह लगातार दो पैरालंपिक पदक जीतने वाले पैरा एथलीट बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को पुरुषों की ऊंची कूद टी64 के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस पदक के साथ ही पैरालंपिक खेलों में भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। कुमार ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। भारत का पेरिस पैरालंपिक में प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है, जिसमें देश ने अभी तक 6 स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक जीत लिए हैं।

उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय एथलीट प्रवीण कुमार मरियप्पन थंगावेलु के बाद पैरालंपिक हाई जंप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए। संयुक्त राज्य अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की कूद के साथ रजत जीता, जबकि उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता। आज हुए फाइनल मुकाबले में टोक्यो रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार (टी44) ने 2.08 मीटर की अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ ही प्रवीण ने क्षेत्रीय और एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया।

ये भी पढ़ें:धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, प्रणव ने सिल्वर जीत लगाए चार चांद

टी64 में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनके एक पैर के निचले हिस्से में मामूली रूप से मूवमेंट कम होता है या घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें