Hindi Newsखेल न्यूज़Paris Paralympics 2024 Shooter Manish Narwal wins silver in the mens 10m air pistol SH1

शूटर मनीष नरवाल ने जीता रजत पदक, भारत को शूटिंग में मिला तीसरा मेडल

  • निशानेबाज मनीष नरवाल ने शुक्रवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में रजत पदक के साथ पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को चौथा पदक दिलाया। मनीष ने कुल 234.9 अंक हासिल किए और कोरिया के जोंगडू जो को कड़ी टक्कर दी, जिन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 06:34 PM
share Share

मनीष नरवाल ने शुक्रवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता। शूटिंग में भारत का ये तीसरा मेडल है, इससे पहले अनवि और मोना ने गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता है। मनीष ने कुल 234.9 अंकों के साथ रजत पदक जीता और कोरिया के जोंगडू जो को कड़ी टक्कर दी, जिन्होंने कुल 237.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। वह कुछ समय तक आगे चल रहे थे लेकिन कुछ खराब शॉट के कारण वह दक्षिण कोरिया के जो जियोंगडू से पिछड़ गए। भारत के निशानेबाज शिवा नरवाल के बड़े भाई मनीष ने 234 . 9 स्कोर किया जबकि जियोंगडू ने 237 . 4 स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता। नरवाल क्वालीफिकेशन दौर में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे ।

भारत के मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालम्पिक में शुक्रवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे। बाईस वर्ष के नरवाल ने टोक्यो पैरालम्पिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। फरीदाबाद के रहने वाले नरवाल ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई पदक जीते हैं।

 

ये भी पढ़ें:शूटिंग में भारत ने जीते दो पदक, अवनि ने गोल्ड और मोना ने जीता ब्रॉन्ज

भारत के रूद्रांक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर करके नौवे स्थान पर रहे। एसएच 1 वर्ग में खिलाड़ी बिना किसी दिक्कत के पिस्टल उठा सकते हैं और व्हीलचेयर या चेयर पर से खड़े होकर या बैठकर निशाना लगाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें