Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Paralympics Avani Lekhara and Mona Agarwal qualify in womens 10m air rifle event SH1 qualification storm to final

शूटिंग में भारत को मिल सकते हैं डबल मेडल; अवनी, मोना ने पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

  • पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को भारत को दो पदक एक साथ मिल सकते हैं। निशानेबाज अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में पहुंच गईं हैं। अवनी ने टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था।

Himanshu Singh भाषाFri, 30 Aug 2024 09:08 AM
share Share

टोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीर्ष भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। पिछले एक साल से शानदार लय में चल रही हमवतन मोना अग्रवाल ने भी पांचवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इससे भारत के पास प्रतियोगिता में दो पदक जीतने का मौका है।

गत चैंपियन अवनी ने 625.8 का स्कोर किया और वह इरिना शचेतनिक से पीछे रहीं। इरिना ने 627.5 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन दौर में नया रिकॉर्ड कायम किया। अपने पहले पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही दो बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मोना ने 623.1 का स्कोर किया।

अवनी तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश की सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाली पैरा खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता था।

ये भी पढ़े:रूट ने तख्तापलट कर डाला! कोहली, विलियमसन, स्मिथ को पछाड़ बनें फैब-4 के किंग

कार दुर्घटना में शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है। निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें