Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलWho is Venkata Datta Sai Net worth his IPL Job PV Sindhu earning Marriage Date

कौन हैं वेंकट दत्ता साई? जो बनेंगे पीवी सिंधु के पति; जानिए क्या है नेटवर्थ और IPL कनेक्शन

  • वेंकट दत्ता साई कौन हैं? जो भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के पति बनने वाले हैं। उनकी नेटवर्थ क्या है और IPL कनेक्शन क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु से जुड़ी एक गुड न्यूज सोमवार 2 दिसंबर की रात को सामने आई। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि उनका होने वाला पति क्या करता है और उसकी नेटवर्थ कितनी है और उस शख्स का आईपीएल से क्या कनेक्शन है? इन सभी सवालों का जवाब आपको यहां मिलने वाला है।

दरअसल, 29 साल की पीवी सिंधु वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी करने जा रही हैं। शादी का जश्न 20 दिसंबर से शुरू होगा। 22 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे और 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी होगा। इसकी जानकारी सिंधु के परिवार ने दी है। जनवरी से वे अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली हैं। ऐसे में उनकी शादी दिसंबर में ही होगी।

कौन हैं वेंकट दत्ता साई

सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद के रहने वाले हैं और इस समय हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। वह एक अनुभवी उद्यमी हैं, जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। दत्ता साई फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए कर चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

वेंकट दत्ता साई की नेट वर्थ क्या है?

वेंकटादत्ता साई की नेट वर्थ की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, क्योंकि वे अभी तक ज्यादातर समय जॉब ही करते रहे हैं। हालांकि, खुद को एंजल इन्वेस्टर बताया है, लेकिन नेट वर्थ की ज्यादा जानकार ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। वहीं, फोर्ब्स के मुताबिक, दिसंबर 2023 तक पीवी सिंधु की नेट वर्थ 7.1 मिलियन यूएस डॉलर थी, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 59 करोड़ रुपये बैठती है।

आईपीएल से वेंकट दत्ता साई का कनेक्शन?

आईपीएल से वेंकट दत्ता साई का कनेक्शन किसी टीम में खिलाड़ी या किसी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के तौर पर नहीं रहा, बल्कि उन्होंने एक टीम को मैनेज किया है। ये टीम दिल्ली कैपिटल्स हो सकती है, क्योंकि उन्होंने अपने लिंक्डइन पर लिखा है कि वे जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ काम कर चुके है। यही कंपनी दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है। उन्होंने अपने बायो में लिखा है, "फाइनेंस एंड इकॉनमिक्स में मेरी बीबीए की डिग्री आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में बहुत कम है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें