पेरिस से खाली हाथ लौट रही हैं विनेश फोगाट, फिर भी दिल्ली में होगा चैंपियन जैसा वेलकम
- विनेश फोगाट पेरिस से खाली हाथ लौटने वाली हैं। वह शनिवार 17 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगी और फिर अपने घर के लिए रवाना होंगी। इस दौरान उनके लिए जोरदार स्वागत की तैयारी बजरंग पूनिया और विनेश के भाई ने की है।
विनेश फोगाट को लेकर बुधवार 14 अगस्त को दिल तोड़ देने वाला फैसला आया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स यानी सीएएस ने विनेश फोगाट की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक में संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग की थी। विनेश फोगाट अब पेरिस से खाली हाथ लौटेंगी, लेकिन पूरा देश अपनी बेटी के साथ खड़ा हुआ है। शनिवार 17 अगस्त की सुबह जब भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट नई दिल्ली पहुंचेंगी तो हजारों लोग उनका हौसला बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
विनेश फोगाट के भारत पहुंचने की जानकारी पहलवान बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट 17 अगस्त की सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी। ट्वीट के साथ उन्होंने विनेश के भाई हरवेंद्र बलाली के पोस्टर संदेश को शेयर किया है। विनेश फोगाट एयरपोर्ट से अपने गांव जाएंगी और बीच-बीच में कई गांव और कस्बों में रुकेंगी, जहां उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहने वाले हैं। "देश की बेटी, "म्हारा अभिमान" "देश की शान विनेश फोगाट" नाम के कैंपेन हरियाणा के लोगों ने चलाए हैं।
ये भी पढ़ेंः विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, खेल पंचाट ने सुनाया दिल तोड़ देने वाला फैसला
बता दें कि विनेश फोगाटा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में भाग लिया था और शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाई थी, बल्कि दुनिया की नंबर वन पहलवान जापान की यूई सुसाकी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हराया था। एक ही दिन में उन्होंने सेमीफाइनल समेत तीन मुकाबले जीते थे, लेकिन फाइनल मुकाबले के दिन वजन मामूली ज्यादा होने के कारण उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया। ऐसे में न तो उनको कोई मेडल मिला और सबसे आखिरी स्पॉट पर उनको रखा गया। उन्होंने खेल पंचाट में अपील भी दायर की, लेकिन इसका फैसला भी उनके पक्ष में नहीं आया और अब वह खाली हाथ अपने देश लौट रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।