Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलVinesh Phogat medal case delay reason Now the decision has been postponed till August 13 Here You Know Everything

विनेश फोगाट मेडल मामले में क्यों हो रही है देरी? अब इस वजह से 13 अगस्त तक टला फैसला, जानें

  • विनेश फोगाट मेडल मामले में लगातार देरी हो रही है। अब फैसले को 13 अगस्त तक टाल दिया गया है। विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। अब फोगाट कम से कम सिल्वर मेडल की अपील कर रही है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 04:46 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर 6 मेडल के साथ समाप्त हुआ, हालांकि 7वें मेडल की उम्मीद अभी भी खेल पंचाट (CAS) के फैसले पर टिकी है। 50kg फ्रीस्टाइल रेस्लिंग में विनेश फोगाट गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, मगर फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। हालांकि इसके बाद उन्होंने कम से कम रजत पदक दिए जाने की अपील की है, जिस पर CAS का फैसला अभी आना बाकी है। 9 अगस्त को पेरिस में इस मामले पर 3 घंटे तक सुनवाई चली, मगर इस पर फैसला अभी तक नहीं आया है।

ये भी पढ़े:टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? जानें

सुनवाई के बाद सीएएस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि 10 अगस्त तक इस फैसले की समय सीमा बढ़ा दी गई है, मगर शनिवार को भी इस पर कोई फैसला नहीं आया।

इसके बाद 10 अगस्त की रात को आईओए का बयान आता है कि 11 अगस्त की रात भारतीय समयानुसार साढ़े 9 बजे इस मुद्दे पर फैसला आएगा, मगर फिर इसके बाद समय सीमा को बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया जाता है।

बार-बार फैसले में हो रही इस देरी की वजह अब सामने आई है। आईए जानते हैं क्यों CAS ने 13 अगस्त तक इस फैसले को होल्ड पर डाला है।

ये भी पढ़े:पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ समाप्त हुआ भारत का सफर, नहीं हाथ लगा एक भी गोल्ड!

रिपोर्ट्स के अनुसार CAS ने विनेश फोगाट और आईओए से कुछ अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं और इसी के साथ कुछ सवाल भी पूछे गए हैं। इन सवालों के जवाब देने की समय सीमा 11 अगस्त तय की गई है। भारतीय समयानुसार विनेश फोगाट और आईओए को इन सवालों के जवाब रविवार रात साढ़े 9 बजे तक देने होंगे। इनके आधार पर ही 13 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा।

CAS का फैसला अगर विनेश फोगाट के पक्ष में आता है तो भारत की मेडल संख्या 6 से बढ़कर 7 हो जाएगी और फोगाट पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के बाद सिल्वर मेडल जीतने वाली दूसरी एथलीट बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें