ब्रिटेन के खिलाफ मिली जीत ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पी आर श्रीजेश की तारीफों के बांधे पुल
- ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मिली शानदार जीत पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। खासकर पी आर श्रीजेश की, जिन्होंने इस मैच में अकेले दम पर विपक्षी टीम को छकाया।
पी आर श्रीजेश ने रविवार को ब्रिटेन के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। श्रीजेश एक बार फिर भारतीय हॉकी की दीवार साबित हुए। 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4- 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला, जिसके कारण वह मैच से बाहर रहे। भारतीय हॉकी टीम की दमदार जीत पर खेल जगह ने प्रतिक्रिया दी है।
ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 1 -1 से बराबर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया। 36 वर्ष के श्रीजेश की अगुवाई में भारतीय डिफेंस ने ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढत नहीं बनाने दी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट के दौरान भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।
रवि शास्त्री ने लिखा, ''वाह। यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। इतने लंबे समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ बचाव करना आपके कैरेक्टर को दिखाता है। श्रीजेश, आप शानदार हैं। आप इस खेल में सर्वश्रेष्ठ हैं।" अर्जेंटीना फुटबॉल के इंडिया एक्स पेज ने श्रीजेश की एक एडिटेड तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें 2022 विश्व कप शूटआउट के दौरान एमी मार्टिनेज के स्थान पर दिखाया गया है।
साइना नेहवाल ने लिखा, ''ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में रोमांचक जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई! आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने हमें यहां तक पहुंचाया है, और हम सेमीफाइनल में आपके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। हमें गौरवान्वित करते रहिए!
शूटआउट में भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके । कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।