Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलPR Sreejesh and Manu Bhaker will be India flag bearer in paris Olympics closing ceremony

मनु भाकर और पी आर श्रीजेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे

  • पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में मनु भाकर के साथ दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। मनु ने दो इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था, जबकि श्रीजेश कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश रविवार को होने वाले ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में स्टार निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व की भावनात्मक और लोकप्रिय पसंद थे।

आईओए ने बयान में कहा, ''भारतीय ओलंपिक संघ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश संयुक्त ध्वजवाहक होंगे।''

श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह संन्यास ले लेंगे। 36 वर्ष के श्रीजेश ने ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को मिले 13वें और लगातार दूसरे पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें:'विनेश सिल्वर की हकदार', सपोर्ट में उतरे सचिन, नियम में बदलाव का दिया सुझाव

कोलंबो में 2006 में दक्षिण एशियाई खेलों के जरिये भारत की सीनियर टीम में पदार्पण करने वाले श्रीजेश 2011 तक एड्रियन डिसूजा और भरत छेत्री जैसे सीनियर गोलकीपरों के रहते टीम में स्थायी जगह नहीं पा सके । वह 2011 से टीम के अभिन्न अंग बने और 2014 एशियाई खेल फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दो पेनल्टी स्ट्रोक बचाकर स्टार बने।

मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत कर पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोला था। इस तरह से वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थी। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम का कांस्य पदक भी जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें