Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलParis Olympics set a new viewership record Over 17 crore viewers watched in India this had never happened before

पेरिस ओलंपिक ने बनाया व्यूवरशिप का नया रिकॉर्ड, आखिर भारत में कितने करोड़ लोगों ने देखा? कभी नहीं हुआ था ऐसा

  • Paris Olympics Viewership Record: पेरिस ओलंपिक 2024 का हाल ही समापन में हुआ है। पेरिस में अनेक खिलाड़ियों ने जहां नए कीर्तिमान रचे वहीं व्यूवरशिप का भी नया रिकॉर्ड बना। भारत में 17 करोड़ से अधिक लोगों ने ओलंपिक देखा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 05:23 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक 2024 का हाल ही में समापन हुआ है। 'खेलों के महाकुंभ' ओलंपिक का फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजन हुआ। शीतकालीन ओलंपिक खेलों में 200 से अधिक देशों के एथलीट ने लिस्सा लिया। अनेक खिलाड़ियों ने नए-नए कीर्तिमान रचे। वहीं, भारत में व्यूवरशिप के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना है। भारत में ओलंपिक व्यूवरशिप के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।

बता दें कि भारत में वायकॉम18 के पास पेरिस ओलंपिक के प्रसारण के राइट्स थे। भारत में 17 करोड़ से अधिक दर्शकों ने जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर ओलंपिक का लुत्फ उठाया। 1500 करोड़ मिनट से अधिक का वॉच-टाइम रहा, जोकि भारत में एक नया रिकॉर्ड है। भारत में पहली बार ओलंपिक कवरेज को 20 कॉन्टकरंट फीड्स में जियोसिनेमा पर फ्री में प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक बड़ी तादाद में जुड़े।

 

ये भी पढ़े:नीरज चोपड़ा ने दिखाया 'सिक्स का दम', डायमंड लीग में पेरिस का रिकॉर्ड तोड़ा

वायाकॉम18 डिजिटल के सीईओ किरण मणि ने कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे भारतीय दर्शकों के बीच गैर-क्रिकेट खेल गतिविधियों को अपनाया जा रहा है। दर्शकों को हमारी ओलंपिक कवरेज के जरिए स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री, दिलचस्प कहानी और दो हफ्तों तक हर इवेंट की आकर्षक लाइव और नॉन-लाइव कवरेज देखने का मौका मिला। हमारा प्रयास लगातार खेल देखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

भारत के हिस्से में आए 6 मेडल

भारत का पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। भारत को 10 से अधिक मेडल की उम्मीद थी लेकिन 3 (एक सिल्वर, पांच ब्रॉन्ज) ही हाथ लगे। भारत ने पेरिस में 117 एथलीट का दल भेजा था। भारत को निशानेबाजी में सबसे ज्यादा तीन मेडल मिले। स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने दो मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर अपने नाम किया। 21 वर्षीय अमन सहरावत ने कुश्ती में कांस्य हासिल किया। वह भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बने। भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें