Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलManu Bhaker s favourite food is aloo ka paratha but for today it is the bronze medal she won at Paris Olympics 2024

ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने बदल दिया अपना फेवरिट फूड, बोलीं- आज खाऊंगी ये...

  • पेरिस ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने अपना फेवरिट फूड बदल लिया है और कहा है कि आज मैं ये मेडल खाऊंगी। वैसे उनका फेवरिट फूड उनकी मां के हाथ का बना आलू का पराठा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 02:00 PM
share Share

देश को पेरिस ओलंपिक खेलों में पहला मेडल दिलाने वालीं मनु भाकर ने अपने फेवरिट फूड का खुलासा किया है। हालांकि, आज वह अपना फेवरिट फूड बदल रही हैं, लेकिन यह सिर्फ एक दिन के लिए है। मनु भाकर ने बताया है कि उनका फेवरिट फूड हमेशा से आलू का पराठा रहा है, जो उनकी मां उनके लिए बनाती हैं। हालांकि, आज के लिए उनका फेवरिट फूड ब्रॉन्ज मेडल है, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जीता है। उन्होंने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ये पदक जीता है। इन खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया की दो खिलाड़ियों ने अपने नाम किए।

इंडियन ओलंपिक कमिटी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल यानी ओलंपिक खेल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मनु भाकर से पूछा जाता है कि उनका फेवरिट फूड क्या है तो उन्होंने इसका जवाब दिया और कहा, "मेरा फेवरिट फूड आलू का पराठा है, जो मेरी मां बनाती है, लेकिन आज मेरे लिए फेवरिट फूड ये मेडल है।" इस वीडियो में देखा भी जा सकता है कि वह इस मेडल को काटने की कोशिश कर रही हैं। वह यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि उनके लिए आज का फेवरिट फूड यही है।

अक्सर एथलीट अपने ओलंपिक या किसी भी मेडल को दांतों से काटते हुए फोटो क्लिक कराते हैं। ऐसा कहा जाता था कि एथलीट चेक करते थे कि उनका गोल्ड मेडल असली गोल्ड का है या नहीं, लेकिन ये सच्चाई नहीं है। ओलंपिक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की थी कि फोटोग्राफर्स के कहने पर एथलीट ऐसा करते थे और उसी के बाद से ऐसा चला आ रहा है, क्योंकि 1912 में असली गोल्ड कॉइन देना आईओसी ने बंद कर दिया है। ऐसा ही कुछ मनु भाकर भी करती हुई नजर आईं। उन्होंने अपने कांस्य पदक को अपने दांतों के नीचे दबाया और ऐसा इशारा किया कि वे इसे टेस्ट करना चाहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें