मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में नायाब इतिहास रचने से चूकीं, हैट्रिक मेडल की दहलीज नहीं हुई पार, 25 मीटर इवेंट में टूटा दिल
- Manu Bhaker 25m Pistol Event Reuslt: भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर शनिवार को पेरिस ओलंपिक में नायाब इतिहास रचने से चूक गईं। वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल नहीं जीत पाईं। मनु ने पेरिस में दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपना सफर पूरा किया।
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर शनिवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल की हैट्रिक से चूक गईं। वह महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। मनु ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 का स्कोर किया। वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं। उन्होंने गुरुवार को प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में एंट्री की थी।
22 वर्षीय मनु ना सिर्फ मेडल बल्कि एक नायाब इतिहास रचने से भी चूकीं। दरअसल, मनु के हाथ से तीन ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का सुनहरा मौका हाथ से फिसल गया। उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस में अपने सफर का समापन किया। हालांकि, उन्होंने फिर भी एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन चुकी हैं। वह आजादी के बाद ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय हैं।
मनु भाकर ने खोला था पेरिस में मेडल का खाता
मनु ने पेरिस में भारत का मेडल का खाता खोला था। उन्होंने 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीता। स्टार निशानेबाज ने दूसरा मेडल सरबजोत सिंह के साथ मिलकर जीता। दोनों ने 30 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल किया। गौरतलब है कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अभी तक कुल तीन मेडल जीते हैं, जो निशानेबाजी में ही आए हैं। शूटर स्वप्निल कुसाले ने एक अगस्त को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाज
ओलंपिक इतिहास में कुल सात भारतीय निशानेबाजों ने मेडल जीते हैं। मनु, सरबजोत और कुसाले से पहले राजवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने मेडल पर निशाना लगाया। भारत ने ओलंपिक में सबसे पहला मेडल 2004 में एथेंस ओलंपिक में जीता। तब राजवर्धन ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर हासिल किया था। अभिनव ने 2008 में बीजिंग में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता। विजय ने 2012 में लंदन में 25 मीटर पुरुष पिस्टल इवेंट में सिल्वर अपने नाम किया था। गगन ने लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज हासिल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।