Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलFrench prosecutors investigate gender based cyber harassment of Algerian Olympic champion Imane Khelif X CEO Elon Musk

ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ ने ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई, एलन मस्क भी आए लपेटे में

  • पेरिस ओलंपिक 2024 चैंपियन मुक्केबाज इमान खलीफ ने ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जांच शुरू हो गई है। उन्होंने एक्स के सीईओ एलन मस्क को भी लपेटे में लिया है। एक्स के खिलाफ ही ये शिकायत है।

Vikash Gaur एपीWed, 14 Aug 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने पहले ही मैच के दौरान विवादों में आईं अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खलीफ बाद में चैंपियन बनीं। अब उन्होंने पेरिस ओलंपिक के दौरान अपनी लिंग जांच के झूठे दावों के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ फ्रांस में कानूनी शिकायत दर्ज की है। इसकी जांच भी शुरू हो गई है। उन्होंने सीधे तौर पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर निशाना साधा है। एक्स की सीईओ एलन मस्क ने भी एक पोस्ट का समर्थन किया था, जिसमें लिखा गया था कि महिलाओं के खेल में पुरुषों का क्या काम।

अपने जेंडर को लेकर इमान खलीफ चर्चा में आईं, जिस पर विवाद हुआ था। इटली की एंजेला कैरिनी ने कुछ ही सेकंड में मैच से हटने का फैसला किया था। इसको लेकर दावा किया जा रहा था कि इमान खलीफ मर्द हैं, क्योंकि उनको कुछ ही समय पहले 2023 में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले अयोग्य घोषित करार दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी एसोसिएशन (आईबीए) ने पाया था कि उनके गुणसूत्र XY हैं। ऐसे में वे महिलाओं की स्पर्धा भाग नहीं ले सकतीं।

वहीं, जब कैरिनी ने करीब 46 सेंकड बाद मैच छोड़ा तो यही विवाद फिर से खड़ा हो गया, जिसका समर्थन एक्स के सीईओ एलन मस्क ने किया था। इसी के खिलाफ ईमान खलीफ ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई। एथलीट के वकील नबील बौडी ने शुक्रवार को पेरिस अभियोजक कार्यालय में एक विशेष इकाई के समक्ष कानूनी शिकायत दर्ज कराई थी, जो ऑनलाइन हेट स्पीच का मुकाबला करती है।

बौडी ने कहा कि मुक्केबाज इमान खलीफ को "महिला विरोधी, नस्लवादी और लिंगवादी अभियान" द्वारा निशाना बनाया गया था, क्योंकि उसने महिला वेल्टरवेट डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता था, अपने मूल अल्जीरिया में एक नायक बन गईं और महिला मुक्केबाजी पर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया। फ्रांस ने इस शिकायत की जांच शुरू कर दी है। खलीफ ने ओलंपिक के दौरान कहा था कि उनके बारे में गलत धारणाएं फैलने से “उनकी मानवीय गरिमा को नुकसान पहुंचा है।”

एथलीट के बारे में गलत जानकारी पोस्ट करने वालों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, एलन मस्क और जे. के. रोलिंग शामिल थे। खलीफ की कानूनी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ दर्ज की गई थी, जिसमें किसी विशिष्ट अपराधी के बजाय "एक्स" का नाम शामिल था, जो फ्रांसीसी कानून के तहत एक सामान्य सूत्रीकरण है, जो यह निर्धारित करने के लिए जांचकर्ताओं पर छोड़ देता है कि कौन सा व्यक्ति या संगठन दोषी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें