Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलDouble Olympic medallist Neeraj Chopra says Please do not forget Vinesh Phogat if she does not win medals

नीरज चोपड़ा के बयान से फैंस हुए मायूस, कहा- अगर मेडल नहीं जीत पाई तो विनेश को मत भूलना

  • नीरज चोपड़ा ने अपील की है कि अगर विनेश फोगाट पदक नहीं जीतती हैं तो उन्हें भूलना मत। उनका मानना है कि लोग पदक जीतने वाले एथलीट को सिर्फ याद रखते हैं। नीरज ने पेरिस में रजत पदक जीता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 08:41 PM
share Share

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे रजत पदक के लिए कोर्ट में चल रही लड़ाई के दौरान पहलवान विनेश फोगट को न भूलें। पेरिस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नीरज ने कहा कि प्रशंसकों में उन एथलीटों को भूलने की आदत होती है जो ओलंपिक से पदक नहीं लाते। नीरज ने जनता से अपील की है कि विनेश के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। नीरज के इस बयान से लोगों मायूस हो गए हैं क्योंकि खेल पंचाट का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। ये फैसला विनेश के पक्ष में भी हो सकता है और शायद खिलाफ भी जा सकता है।

विनेश ने स्वर्ण विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं।

नीरज चोपड़ा ने इंडिया ओपन हाउस में एक इंटरव्यू में कहा, ''हम सब जानते हैं कि अगर उसे मेडल मिला तो ये बहुत अच्छा होगा। अगर ये सब नहीं हुआ होता तो वह मेडल जीत गई होती। अगर हम मेडल जीतते तो लोग कुछ समय याद रखते हैं और हमें चैंपियन बताते हैं लेकिन अगर हम मेडल नहीं हासिल करते तो वो हमें भूल जाते हैं। मैं लोगों से सिर्फ इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि विनेश ने देश के लिए जो किया है उसे न भूलें।"

 

ये भी पढ़ें:करीबी मुकाबले में हारीं रीतिका हुड्डा, रेपेचेज से मेडल जीतने का मौका

वहीं नीरज चोपड़ा के इस बयान से ऐसा मालूम हो रहा है कि शायद पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा है। जिसकी वजह से नीरज ने प्रशंसकों से ऐसी अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें