Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलBadminton coach Arun Vishnu quits national setup to start academy

मैंने विश्व टूर फाइनल्स के बाद...मशहूर बैडमिंटन कोच अरुण ने छोड़ी राष्ट्रीय टीम, अब शुरू करेंगे ये काम

  • मशहूर बैडमिंटन कोच अरुण ने राष्ट्रीय टीम की छोड़ दी है। उन्होंने अब अपनी अकादमी खोलने का फैसला किया है।

Md.Akram पीटीआईSat, 18 Jan 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on

भारत में महिला युगल बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच अरुण विष्णु ने राष्ट्रीय कोचिंग टीम को छोड़ दिया है और वह मार्च में नागपुर में अकादमी शुरू करेंगे। कोझिकोड के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को विश्व स्तरीय जोड़ी बनाने तथा तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अब नागपुर में बसने जा रहे हैं जहां उनके ससुर रहते हैं।

अरुण अपनी पत्नी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुंधति पेंतावने के साथ एक अकादमी भी खोलेंगे। अरुण ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने विश्व टूर फाइनल्स के बाद दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मैं एक कोच के रूप में साढ़े आठ साल तक राष्ट्रीय टीम के साथ रहा हूं और मेरी टीम के साथ कुछ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं। अब मैं नागपुर जा रहा हूं और मार्च में वहां एक अकादमी शुरू करूंगा।’’

ये भी पढ़ें:सिंधू का क्वार्टरफाइनल में सफर हुआ खत्म, मारिस्का ने रोमांचक मुकाबले में हराया

गायत्री और त्रीसा ने दिसंबर में सत्र की अंतिम प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में भाग लिया था। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण ने अपर्णा बालन के साथ 2016 में मिश्रित युगल राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद से मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ काम किया है। अरुण ने बताया, ‘‘मैंने पहले चार साल जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम किया और आखिरी चार साल महिला युगल पर ध्यान केंद्रित किया। यह सफर वास्तव में यादगार रहा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें