Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic gamesOlympic Games 2024 Wrestling event Vinesh Phogat got very difficult draw

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में मिला मुश्किल ड्रॉ, टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट से होगा मुकाबला

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में विनेश फोगाट को काफी मुश्किल ड्रॉ मिला है। विनेश का मुकाबला ऐसी पहलवान से होने जा रहा है, जिसने आज तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं गंवाया है और डिफेंडिंग ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। विनेश से भारत मेडल की आस लगाए बैठा है।

Namita Shukla PTITue, 6 Aug 2024 06:31 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में आज का दिन भारत के लिए बहुत अहम होने वाला है। रेसलिंग में स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सोमवार को पेरिस ओलंपिक में कड़ा ड्रॉ मिला जिसमें 50 किग्रा में उनके सामने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी की चुनौती होगी। सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है।

विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से है, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना गोल्ड मेडल जीता था। विनेश के लिए यह हालांकि अच्छा भी हो सकता है क्योंकि सुसाकी फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं और ऐसी स्थिति विनेश के लिए रेपेचेज का रास्ता खोल सकती हैं। विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थीं।

इसे भी पढ़ेंः लक्ष्य सेन के कोहली से टपक रहा था खून, क्या इस वजह से चूके मेडल से?

रेसलिंग में भारत के लिए 5 अगस्त का दिन निराशा लेकर आया था क्योंकि महिलाओं की 68 किग्रा वर्ग में निशा दहिया को 8-2 की लीड के बावजूद 8-10 से हार का सामना करना पड़ा था। निशा उत्तर कोरिया की पहलवान सोल गम पाक के खिलाफ एक समय बहुत मजबूत स्थिति में थीं, लेकिन इसके बाद इंजरी के चलते उन्हें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। निशा को मैच के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया है। विनेश की बात करें तो उन्हें मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में भी देखा जा रहा है। 29 साल की विनेश एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल और एशियन चैंपियनशिप में एक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेंः 8-2 से लीड के बावजूद क्यों निशा दहिया ने गंवाया अपना मैच?

वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम पर तीन ब्रोन्ज मेडल भी दर्ज हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स में विनेश को क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालाद्जिंस्काया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ओलंपिक गेम्स में रेसलिंग में विनेश से भारत को मेडल की आस लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें