Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic gamesNeeraj Chopra special message for Vinesh Phogat after reaching in semifinal

विनेश के लिए नीरज चोपड़ा का खास मैसेज, जो उस पर गुजरी है उसके बाद मैं दुआ करूंगा कि…

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा चाहते हैं कि विनेश फोगाट भारत के लिए मेडल लेकर आएं और इसके लिए वो दुआ भी कर रहे हैं। विनेश की जीत से नीरज चोपड़ा बहुत खुश हैं और इस जीत को असाधारण बताया है।

Namita Shukla PTITue, 6 Aug 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

ओलंपिक गेम्स 2024 में 6 अगस्त का दिन भारत के लिए अभी तक काफी बढ़िया रहा। विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50किग्रा इवेंट में बैक टू बैक दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और वहीं स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सीजन के बेस्ट थ्रो कर मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। विनेश फोगाट की उपलब्धि इस लिए भी बड़ी है क्योंकि उन्होंने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की युई सुसाकी को हराया। सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और साथ ही चार बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। विनेश की इस उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा ने उन्हें एक खास मैसेज दिया है।

रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘यह असाधारण है, सुसाकी को हराना बिल्कुल ही अवास्तविक है। जिस तरह के हालातों से वो गुजरी, उसके बाद उसने जो एफर्ट लगाया, मैं दुआ करता हूं कि वो मेडल जीते। उसको मेडल के लिए ऑल द बेस्ट।’

नीरज चोपड़ा ने ग्रुप बी क्वॉलिफिकेशन में अपनी पहली ही कोशिश में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो उनके करियर का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। चोपड़ा का बेस्ट प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था। उन्होंने इस प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत को छोटा रखने की गुजारिश करते हुए कहा, ‘मैं पहली कोशिश में अच्छा करने की कोशिश करता हूं लेकिन यह हमेशा कारगर नहीं होता।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस बातचीत (मीडिया से) को जितनी जल्दी खत्म करेंगे मुझे आराम करने का उतना अधिक समय मिलेगा।’ चोपड़ा ने कहा, ‘ऐसा पहले भी हुआ है जब मेरा शुरुआती थ्रो अच्छा नहीं रहा है लेकिन मैं पहली कोशिश में बेहतर करने की कोशिश करता हूं।’ चोपड़ा के प्रदर्शन ने उनकी चोट को लेकर चिंताओं को भी दूर कर दिया। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को फाइनल के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अब बेहतर हूं। मैं फाइनल पर ध्यान लगाऊंगा। मैं इसे ध्यान में रखने और ठीक से प्रैक्टिस करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’ चोपड़ा ने स्वीकार किया कि फाइनल में चुनौती पूरी तरह से अलग होगी। उन्होंने कहा, ‘फाइनल में हर किसी की मानसिकता अलग होती है। हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमने अच्छी शुरुआत की है और हम फाइनल के लिए जितना बेहतर तैयार होंगे, उतना बेहतर होगा।’

‘फाइनल इससे अलग होगा लेकिन…’

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आश्वस्त हूं और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेटेड हूं। मैं फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और बेहतर तैयारी के साथ आने की कोशिश करूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्वॉलिफिकेशन दौर से पहले और बाद में उन्हें कैसा महसूस हुआ, उन्होंने कहा, ‘थ्रो से पहले मैंने सोचा था कि अगर मैं इसे पहली कोशिश में कर लेता हूं तो यह बहुत अच्छा होगा। इससे मुझे प्रैक्टिस और आराम करने का एक्स्ट्रा समय मिल जाएगा। थ्रो के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं फाइनल के लिए तैयार हूं।’

किससे होगा नीरज को खतरा?

क्वॉलिफिकेशन का आयोजन दिन में हुआ था जबकि फाइनल का आयोजन शाम को होगा और उस समय मौसम दिन के मुकाबले ठंडा होगा। चोपड़ा ने कहा, ‘यह थोड़ा ठंडा होने वाला है और निश्चित रूप से फाइनल के लिए मानसिकता अलग होगी। यह एक अच्छी और कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।’ फाइनल में सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,  ‘ जिस ने भी खुद क्वॉलिफाई किया है वह कड़ी चुनौती पेश करेगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें