Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic Games 2024 Prakash Padukone prediction India will win three medals in Badminton

Olympic Games 2024: बैडमिंटन में कितने मेडल जीतेगा भारत? प्रकाश पादुकोण ने कर दी भविष्यवाणी

  • प्रकाश पादुकोण ने पिछले कुछ समय में पीवी सिंधु को कोचिंग दी है और ओलंपिक गेम्स की तैयारियों में उनका काफी साथ दिया। प्रकाश पादुकोण का मानना है कि भारत इस बार बैडमिंटन में तीन मेडल जीत सकता है। सिंधु की भले ही फॉर्म अच्छी नहीं रही है, लेकिन पादुकोण को लगता है कि वो पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हैं।

Namita Shukla Live Hindustan TeamThu, 25 July 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक के बाद से ही ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन में लगातार सुधार आया है। 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत ने अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल था। पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद लगी हुई है। भारत की ओर से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीते हैं, और इस बार अगर वो फिर से मेडल जीतती हैं, तो ओलंपिक खेलों में मेडल की हैट्रिक करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन सकती हैं। पीवी सिंधु की हाल की फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, लेकिन प्रकाश पादुकोण का मानना है कि पेरिस ओलंपिक के लिए पीवी सिंधु अच्छी तरह से तैयार हैं और मेडल पर कब्जा जमा सकती हैं।

क्या ओलंपिक मेडल की हैट्रिक मारेंगी सिंधु?

इस सवाल पर प्रकाश पादुकोण ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है। लेकिन ओलंपिक लेवल पर मेडल सुनिश्चित करना आसान नहीं है। उन्होंने प्रैक्टिस अच्छी की है प्रैक्टिस सेशन में वो अच्छा खेल रही हैं, तो जहां तक तैयारी की बात है, सबकुछ बहुत अच्छा रहा है।’

सिंधु समय के साथ अनुभवी हुई हैं, इसका कितना फायदा मिलेगा?

प्रकाश पादुकोण से पूछा गया आपने सिंधु पर किस मामले में सबसे ज्यादा काम किया, वो अब उम्र में बड़ी हैं और उनके पास पहले से ज्यादा अनुभव है, लेकिन वो चोटों से भी परेशान रही हैं? इस पर प्रकाश पादुकोण ने कहा, ‘मैंने बैडमिंटन कोर्ट में स्ट्रैटजी और रणनीति पर काम किया है। कौन से स्ट्रोक को किस समय इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कोचिंग में लगातार बदलाव से उनका मनोबल गिरा हुआ था, और वह यह समझ नहीं पा रही थीं कि कहां चूक हो रही है। हमने उनकी मेंटल स्ट्रेंथ और स्ट्रैटजी पर काम किया है, जिससे वो अपने स्ट्रोक का सही इस्तेमाल कर सकें। कब अटैक करना है, कब डिफेंड करना है और कब सेफ खेलना है, हमने इन सब चीजों पर काम किया है।’

ओलंपिक में बैडमिंटन से कितने मेडल की उम्मीद

प्रकाश पादुकोण से पूछा गया कि सिंधु के साथ काम करने के दौरान उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के खेल को भी देखा है, ऐसे में भारत से बैडमिंटन में कितने मेडल की उम्मीद की जा सकती है, इस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘हम तीनों इवेंट्स.. मेंस सिंगल्स, वुमेंस सिंगल्स और मेंस डबल्स में मेडल जीत सकते हैं। मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कमाल किया है। एचएस प्रणय शानदार रहे हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें