Wrestling Olympic Games 2024: 8-2 से लीड के बावजूद क्यों हारीं निशा दहिया? आंसू के पीछे छुपा है शेरनी जैसा जिगरा
भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया एक समय ऐसा लग रहा था कि क्वार्टर फाइनल मुकाबला आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। 8-2 से लीड के बावजूद उनको अंत में 8-2 से हार का सामना करना पड़ा, इंजरी के चलते वह यह मुकाबला हार गईं।
पेरिस ओलंपिक गेम्स में 5 अगस्त की तारीख भारत के लिए बहुत ज्यादा निराशाजनक रही। दो मेडल इवेंट में भारत ब्रोन्ज मेडल जीतने से चूक गया, वहीं मेडल की उम्मीद मानी जा रही भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया को दमदार शुरुआत के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। निशा दहिया महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एक समय 8-2 से आगे चल रही थीं और ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी। आखिरी कुछ सेकेंड्स में पूरा मैच ही पलट गया और निशा को 8-10 से हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में यूक्रेन की पहलवान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद निशा दहिया को उत्तर कोरिया की सोल गम पाक के खिलाफ दाएं हाथ में गंभीर चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए खेल गांव के अंदर एक हेल्थ सेंटर में ले जाना पड़ा।
भारत के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया ने कहा, 'यह 100 फीसदी जानबूझकर किया गया था, उसने जानबूझकर निशा को चोट पहुंचाई। हमने देखा था, कोरियाई कोने से एक निर्देश आया था जिसके बाद उसने कलाई की जोड़ के पास पर हमला किया। उसने निशा से मेडल छीन लिया।'
कोच ने कहा, 'जिस तरह से निशा ने शुरुआत की थी, मेडल उसके गले में था और उसे छीन लिया गया है। निशा डिफेंस और जवाबी हमले दोनों में शानदार थी उसने एशियाई क्वालीफायर में उसी पहलवान को हराया था।'
इसे भी पढ़ेंः लक्ष्य की कोहनी से बैडमिंटन कोर्ट पर टपक रहा था खून
इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी एथलीट्स को भी नहीं मिलती ऐसी सुविधाएं, क्यों भड़के पादुकोण
कोरिया की खिलाड़ी अगर फाइनल में पहुंचती है, तो निशा मेडल की दौड़ में वापसी कर सकती हैं, लेकिन अगर उसे रेपेचेज मिलता है, तो भी चोट की सीमा तय करेगी कि वह मैट ले पाएगी या नहीं। निशा का मैच खत्म होने के बाद का जो वीडियो सामने आया है, वह दिल तोड़ देने वाला है। चोट के बावजूद निशा ने जिस तरह से शेरनी का जिगरा दिखाया है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।