Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Neeraj Chopra will be in action again after Paris Olympic Games provided latest update on injury

ओलंपिक के बाद एक्शन में फिर दिखेंगे नीरज चोपड़ा, इंजरी को लेकर जानिए अब क्या कहा

नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में होंगे। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था और अब डायमंड लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे। आज देर रात नीरज चोपड़ा मैदान में उतरेंगे। यह देखना होगा कि क्या नीरज चोपड़ा 90 मीटर का मार्क क्रॉस कर पाएंगे या और इंतजार कराएंगे?

Namita Shukla Thu, 22 Aug 2024 11:29 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग मीट में फिर हिस्सा लेंगे और अगले महीने सीजन के अंत में डायमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सीजन के खत्म होने के बाद होगा। भारतीय समय के मुताबिक नीरज का मुकाबला आज रात 12:22 बजे शुरू होगा।

नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।मौजूदा सीजन का डायमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप छह में रहना होगा।

5 सितंबर को ज्यूरिख में एक और डायमंड लीग टूर्नामेंट होना है, जिसमें मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट भी शामिल है। 10 मई को दोहा डायमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे नंबर पर रहने से वह 7 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। 8 अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी और चोट की समस्या के बावजूद इस सीजन को शानदार तरीके से खत्म करना चाहते हैं।

नीरज ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘मैं डायमंड लीग से पहले ट्रेनिंग के लिए स्विट्जरलैंड आया। सौभाग्य से मेरी चोट गंभीर नहीं हुई क्योंकि मैंने उसका अतिरिक्त ध्यान रखा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अधिकतर अन्य एथलीटों की तरह अपना सीजन जारी रखने के बारे में सोचा। सीजन खत्म होने में अभी एक महीना बाकी है। मैं अपने खाली समय में डॉक्टरों के पास जाऊंगा।’ नीरज का मुकाबला लुसाने में टॉप खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में टॉप-6 में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें