Hindi Newsखेल न्यूज़Manu Bhaker Sarabjot Singh won Bronze medal in Olympic Games 10m air pistol mixed team event

Olympic 2024: एक ओलंपिक में दो मेडल, मनु भाकर जैसा कोई नहीं! शूटिंग में मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को ब्रोन्ज

पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल भी शूटिंग में ही मिला है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रोन्ज मेडल जीत लिया है। यह पेरिस ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल है और मनु भाकर का भी।

Namita Shukla Team Live HindustanTue, 30 July 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत को दूसरा मेडल मिल गया है, इस दूसरे मेडल में दो और चीजें कॉमन हैं, एक तो यह मेडल भी भारत को शूटिंग में मिला है और दूसरी मनु भाकर। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया को हराकर मेडल पर कब्जा किया। मनु भाकर पहली ऐसी भारतीय एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने आजादी के बाद एक ही ओलंपिक गेम्स में दो मेडल अपने नाम किए हैं। इससे पहले नॉर्मन प्रिचर्ड भारत की ओर से एक ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीत चुके हैं, लेकिन वो ब्रिटिश-इंडियन एथलीट थे और ऐसा आजादी से पहले हुआ था। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 29 जुलाई को ब्रोन्ज मेडल मैच के लिए क्वॉलिफाई किया था। सरबजोत सिंह के लिए यह पहला ओलंपिक मेडल है, जबकि मनु भाकर एक खास लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

मनु ने बना डाले कई रिकॉर्ड्स

सुशील कुमार, पीवी सिंधु के बाद मनु भाकर दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली महज तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं। सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में ब्रोन्ज और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रोन्ज मेडल जीता था। मनु भाकर के अभी सारे इवेंट्स पूरे नहीं हुए हैं। पेरिस ओलंपिक गेम्स में वो 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी उतरेंगी और ऐसे में उनसे अभी और मेडल की आस लगी हुई है। दो ओलंपिक मेडल जीतने वालीं मनु भाकर भारत की पहली शूटर भी बन गई हैं। 22 साल की मनु भाकर ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनसे तीसरे मेडल की आस भी लगी हुई है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह के सामने कोरियाई मिक्स्ड टीम फीकी नजर आई और भारत ने ब्रोन्ज मेडल मुकाबला 16-10 से जीता।

इसे भी पढ़ेंः बैक टू बैक ओलंपिक मेडल जीतने पर आया मनु भाकर का पहला रिऐक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई

 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘हमारे शूटर्स ने हमें एक बार फिर गर्वान्वित किया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रोन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई। मनु भाकर का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है, जो दिखाता है कि वो कितनी कंसिस्टेंट और समर्पित हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें