Hindi Newsखेल न्यूज़India vs Pakistan Live Score Asian Champions Trophy 14th Sep IND vs PAK Today Hockey Match Live Updates in hindi

India vs Pakistan Highlights : भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीता लगातार 5वां मैच

  • India vs Pakistan, Asian Champions Trophy Highlights: भारतीय टीम ने शनिवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के बहु प्रतीक्षित आखिरी राउंड रॉबिन मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

India vs Pakistan, Asian Champions Trophy Highlights : भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हरा दिया है। भारत की ओर से हरमनप्रीत ने दो गोल, जबकि पाकिस्तान की ओर से नदीम अहमद ने मैच में पहला गोल दागा। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मैच जीता है। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1 और कोरिया को 3-1 से हराया।

पाकिस्तान की टीम मैच के आखिरी 10 मिनट में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। क्योंकि वहीद अशरफ राणा को गलत तरीके से भारतीय खिलाड़ी को टक्कर मारने के लिए यलो कार्ड मिला था और वह 10 मिनट के लिए बाहर रहे। भारत को इस मुकाबले में 5 और पाकिस्तान को सात पेनेल्टी कॉर्नर मिले। 

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का पहला गोल पाकिस्तान के नदीम अहमद ने 8वें मिनट में दागा है। इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने मैच की शुरुआत गोल खाकर की है। इससे पहले टीम इंडिया ने ही पिछले चार मैचों में पहला गोल दागा था। हालांकि पहला क्वार्टर खत्म होते-होते भारत ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से बराबरी की, हरमनप्रीत सिंह ने भारत का खाता खोला। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत ने एक और पेनेल्टी कॉर्नर बनाया और हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने काफी अटैकिंग गेम खेला लेकिन गोल नहीं दाग सकी। 

भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रही थी। लेकिन भारत के खिलाफ 1-2 से मुकाबला गंवाने के बाद अब टूर्नामेंट में सिर्फ भारत की टीम ही अपराजित रही है। भारत ने अभी तक खेले पाचों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने दो मैच जीते, एक गंवाया है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। 

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हॉकी मैच हाईलाइट्स-

3:02 PM: India vs Pakistan Live- भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में हुलुनबुइर में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया। 

2:54 PM: India vs Pakistan Live-मनप्रीत सिंह को भी यलो कार्ड मिला है और वह पांच मिनट बाहर रहेंगे। 

2:47 PM: India vs Pakistan Live- पाकिस्तान की टीम मैच के अंतिम 10 मिनट में 10 ही खिलाड़ियों के साथ खेलेगी। 

2:46 PM: India vs Pakistan Live- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चौथे क्वार्टर के दौरान जुगराज को राणा ने गलत तरीके से टक्कर मारी, जिसके कारण उन्हें पीला कार्ड दिया गया और 10 मिनट के लिए वह बाहर रहेंगे। 

2:42 PM: India vs Pakistan Live- चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने पेनेल्टी कॉर्नर बनाया, लेकिन दो बार प्रयास करने के बाद भी गोल हाथ नहीं लगा।

2:35 PM: India vs Pakistan Live- तीसरे क्वार्टर में भारत-पाकिस्तान की टीमों ने कई पेनेल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल करने में कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। 

2:29 PM: India vs Pakistan Live- पाकिस्तान के सुफयान को पीला कार्ड मिला। वह अगले पांच मिनट तक बाहर रहेंगे।

2:25 PM: India vs Pakistan Live- पाकिस्तान ने तीसरे क्वार्टर में दो बार पेनेल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन दोनों बार असफल रहे। 

2:23 PM: India vs Pakistan Live- भारतीय टीम को हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में पेनेल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं कर सके। 

2:19 PM: India vs Pakistan Live- तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमें गोल करने का पूरा प्रयास कर रही हैं। हालांकि कामयाब नहीं हो सके हैं। 

2:14 PM: India vs Pakistan Live- पाकिस्तान को दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले पेनेल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके। 

2:06 PM: India vs Pakistan Live- हाफ टाइम तक भारत के पास बढ़त बरकरार। हरमनप्रीत सिंह के दम पर टीम इंडिया 2-1 से आगे।

2:03 PM: India vs Pakistan Live- दूसरा क्वार्टर खत्म होते-होते पाकिस्तान ने भी अपना पहला पेनेल्टी कॉर्नर बनाया, मगर वह गोल दागने में नाकामयाब रहे। भारत का शानदार डिफेंस।

1:49 PM: India vs Pakistan Live- दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत ने एक और पेनेल्टी कॉर्नर बनाया और हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई।

1:43 PM: India vs Pakistan Live- पहला क्वार्टर हुआ समाप्त। भारत 1-1 पाकिस्तान।

1:39 PM: India vs Pakistan Live- पहला क्वार्टर खत्म होते-होते भारत ने अपना पहला पेनेल्टी कॉर्नर बनाया, सरपंच हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाकर 1-1 की बराबरी कराई।

1:34 PM: India vs Pakistan Live- नदीम ने खोला पाकिस्तान का खाता, पहले क्वार्टर के 8वें मिनट में दागा गोल। पाकिस्तान 1-0 से आगे।

1:28 PM: India vs Pakistan Live- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हॉकी मैच शुरू हो गया है, पहले तीन मिनेट में ही भारत ने दो बार डी में एंट्री ली, मगर गोल नहीं दाग पाई। भारत की इस टूर्नामेंट में शुरुआती कुछ मिनटों में ही गोल दागने की रणनीति रही है।

1:21 PM: India vs Pakistan Live- भारत और पाकिस्तान की टीमें राष्ट्रगान के लिए फील्ड पर उतर चुकी है।

1:18 PM: India vs Pakistan Live- भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें हॉकी फील्ड पर अभी तक 25 बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते हैं।

1:04 PM: India vs Pakistan Live- पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर हरमनप्रीत सिंह बोले- जब हम पाकिस्तान जैसी टीम से भिड़ेंगे तो पिछले नतीजे मायने नहीं रखेंगे। वे एक मजबूत टीम हैं और खेल के किसी भी चरण में वापसी करने की क्षमता रखती हैं। हम एक अच्छे मैच की उम्मीद करेंगे

12:47 PM: India vs Pakistan Live- पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शुरुआती प्लेइंग इलेवन- पाठक (गोलकीपर), हरमनप्रीत (कप्तान), जरमनप्रीत, सुमित, रोहिदास, विवेक, नीलकंठ, राजकुमार, अभिषेक, सुखजीत, गुरजोत

12:45 PM: India vs Pakistan Live- भारत ने पिछले साल हांग्जो में एशियन गेम्स के दौरान पाकिस्तान को 10-2 से हराया था, और कुछ महीने पहले ही, उन्होंने चेन्नई में हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 4-0 से जीत हासिल की थी। जबकि पाकिस्तान ने जकार्ता 2022 में एशिया कप में भारत को 1-1 से बराबरी पर रोका था, वहीं भारत ने 2021 हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें