सुहास यथिराज ने सुकांत कदम को हराकर फाइनल में बनाई जगह, पदक किया पक्का
- सुहास यथिराज ने एसएल 4 वर्ग के सेमीफाइनल में हमवतन सुकांत कदम को 2-0 से हराया। सी के साथ सुहास लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले उन्होंने टोक्यो में सिल्वर मेडल जीता था।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज ने हमवतन सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर पेरिस पैरालंपिक पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। सुहास सेमीफाइनल में बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने अपने हमवतन को मैच में हावी नहीं होने दिया। उन्होंने सीधे गेमों में 21-17, 21-12 से जीत दर्ज की।
सुहास यतिराज ने एसएल 4 वर्ग के सेमीफाइनल में हमवतन सुकांत कदम को को 2-0 से हराया। सुहास ने सुकांत को 21-17, 21-12 से हराकर पेरिस पैरालंपिक 2024 के फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ सुहास लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार पुरुष एकल एसएल 3 वर्ग और सुहास यतिराज एसएल4 वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं। वहीं नित्या श्री और मनीषा रामदास महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नितेश और सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के दो पदक और पक्के हो गए हैं।
नितेश कुमार ने जापान के फुजिहारा डी को 2-0 से हराकर पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। नितेश की इस जीत के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया है। नितेश ने फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हराया।
2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने एसएल4 वर्ग में कोरिया के शिन क्यूंग हवान को दूसरे मैच में 26-24, 21-14 से शिकस्त देकर तीन खिलाड़ियों के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे। एसएल4 में वो एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं जिनके निचले अंग में कमजोरी होती है और जन्हें चलने या दौड़ने में संतुलन की मामूली समस्या होती है। एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है। वहीं सुहास यथिराज और पलक कोहली की जोड़ी को भी ग्रुप ए के दूसरे मिश्रित युगल में फ्रांस के लुकास मजूर और फॉस्टिन नोएल से 15-21, 9-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।