Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीWill Amit Rohidas play in Semifinal for India at Paris olympics 2024 India Tension increased after getting red card

ओलंपिक: क्या अमित रोहिदास सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे? रेड कार्ड मिलने के बाद भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन

  • Will Amit Rohidas play in Semifinal for India: भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी। अमित रोहिदास के सेमीफाइनल में खेलने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। अमित को क्वार्टर फाइनल में रेड कार्ड मिला था।

Md.Akram BHASHASun, 4 Aug 2024 09:53 PM
share Share

भारत के मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास के पेरिस ओलंपिक के मंगलवार को होने वाले महत्वपूर्ण पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भाग लेने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि रविवार को अंतिम आठ के मैच में ब्रिटेन के खिलाफ उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। रोहिदास की स्टिक अनजाने में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से छू गई थी और उन्हें रेड कार्ड दिखा दिया गया। फुटबॉल में रेड कार्ड मिलने से खिलाड़ी अगले मैच से बाहर हो जाता है। हॉकी में अंपायर अपनी रिपोर्ट तकनीकी प्रतिनिधि को देगा जो फुटेज देखकर तय करेगा कि फाउल जानबूझकर किया गया था या नहीं। अगर फाउल जानबूझकर किया गया था तो रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर हो जाएंगे और यह भारतीयों के लिए एक बड़ा झटका होगा।

एक अधिकारी ने कहा, ''फैसला घटना की गंभीरता पर निर्भर करेगा।'' भारत के मुख्य कोच फुल्टोन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी का पूरा समर्थन करेंगे, लेकिन इस समय उन्हें यकीन नहीं है कि स्थिति किस वजह से पैदा हुई। उन्होंने कहा, ''मुझे इस पर गौर करना होगा। उससे बात करनी होगी। लेकिन जाहिर है, अगर किसी के सिर पर लगता है, तो कुछ गड़बड़ है। लेकिन मैं अमित का साथ दूंगा।'' फुल्टोन ने कहा, ''आपको हमेशा यह देखना होगा कि कहां गलती हुई। इसलिए ऐसा होने से पहले क्या हुआ, हम बस उसी पर गौर करेंगे।''

हालांकि हॉकी इंडिया के अधिकारी यह रेड कार्ड दिखाए जाने से नाराज थे लेकिन उन्होंने आधिकारिक विरोध दर्ज नहीं कराया। फिर भी उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसमें हॉकी इंडिया ने कई प्रमुख मुद्दों को शामिल किया। इसमें हॉकी इंडिया ने तीन अहम बिंदुओं में रोहिदास को रेड कार्ड दिखाए जाने के संबंध में असंगत वीडियो अंपायर समीक्षा का जिक्र किया, साथ ही शूटआउट के दौरान गोलकीपर को कोचिंग और गोलकीपर द्वारा वीडियो टेबलेट के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। हॉकी इंडिया ने इसमें कहा, ''इस फैसले से वीडिया समीक्षा प्रणाली पर भरोसा खत्म कर दिया।''

इसमें कहा गया, ''शूटआउट के दौरान गोलपोस्ट के पीछे से गोलकीपर को कोचिंग देना और शूटआउट के दौरान गोलकीपर द्वारा वीडियो टैबलेट का उपयोग करना।'' उसने कहा, ''इन घटनाओं ने खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों के बीच अंपायरिंग प्रक्रिया में विश्वास को कम कर दिया है। हॉकी इंडिया खेल की अखंडता को बनाए रखने और भविष्य के मैचों में निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए इन मामलों की गहन समीक्षा का आह्वान करता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें