Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीSports fraternity reacts on Indian Hockey Team after Winning Asian Champions Trophy Jay Shah PR Sreejesh Narendra Modi

Reactions: भारतीय हॉकी टीम बनी ACT चैंपियन, पीआर श्रीजेश बोले- आपने पीएम मोदी को बर्थडे गिफ्ट दिया है

  • भारतीय हॉकी टीम ACT यानी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी है। इस पर पीआर श्रीजेश ने कहा है कि आपने पीएम मोदी को बर्थडे गिफ्ट दिया है, क्योंकि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसी दिन भारत चैंपियन बना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 08:34 PM
share Share

भारतीय हॉकी टीम ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में मेजबान चीन को भारत ने 1-0 के करीबी अंतर से रोमांचक मैच में मात दी। इस जीत के बाद खेल से जुड़े तमाम दिग्गजों के रिऐक्शन देखने को मिले। पूर्व गोलकीपर ने लिखा कि भारतीय हॉकी टीम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्थडे गिफ्ट दिया है, क्योंकि 17 सितंबर को पीएम मोदी का बर्थडे है। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामकता दिखाई। इसके अलावा खुद कप्तान हरमनप्रीत लिखते हैं कि ये फाइनल कठिन था।

पेरिस ओलंपिक के बाद इंटरनेशनल हॉकी से रिटायरमेंट लेने वाले महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने लिखा, "अविश्वसनीय जीत के लिए नीला रंग पहने मेरे भाइयों को बधाई। आपने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को इस सुनहरे उपहार के साथ मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! इस टीम पर गर्व है, भारतीय हॉकी पर गर्व है!"

बीसीसीआई के सचिव और आईसीसी के चेयरमैन बनने जा रहे जय शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "मैं एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अपराजित अभियान को देखकर बहुत खुश हूं। भारतीय हॉकी टीम ने टूर्नामेंट में आक्रामक और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की! कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उनकी टीम को बधाई!"

 

भारतीय हॉकी का हमेशा सपोर्ट करने वाले ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टीम की जीत पर लिखा, "भारतीय पुरुष हॉकी टीम को चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई। टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे और देश के लिए और अधिक गौरव लाए, यही कामना है। टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने लिखा, "चीन में एक कठिन फाइनल के बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से प्राप्त करने पर गर्व है! हमने एक टीम के रूप में काम करने का सही अर्थ क्या होता है, इसका उदाहरण दिया और हर समय एक-दूसरे का समर्थन किया। हमेशा समर्थन के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद और पर्दे के पीछे हमारे नायकों - कोच और सहयोगी स्टाफ का भी विशेष धन्यवाद! जय हिंद!"

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीतकर रोमांचित हूं! इसे संभव बनाने के लिए मेरी टीम और समर्थकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। आगे और आगे जाने है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें