Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीParis Olympics 2024 Indian Hockey Team Enters into Semifinal after Beating Great Britain in penalty shootout

10 खिलाड़ियों के साथ खेला भारत, श्रीजेश शूटआउट में बने दीवार….ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री

  • India vs Great Britain Quarterfinal Hockey Match: पेरिस ओलिंपिक 2024 में रविवार को भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच पुरुष हॉकी का क्वार्टर फाइनल खेला गया। भारत ने ब्रिटेन को हराकर अंतिम चार में एंट्री कर ली है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर चमके।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 10:26 AM
share Share

पेरिस ओलिंपिक 2024 में रविवार को भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। भारत ने पुरुष हॉकी के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में एंट्री की है। फुलटाइम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला। भारत ने शूटआउट 4-2 से अपने नाम किया। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश एक बार फिर दीवार बने। उन्होंने शूटआउट में इंग्लैंड के दो गोल बचाए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए। वहीं, ब्रिटेन के लिए जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ने गोल दागे।

10 खिलाड़ियों के साथ खेला भारत

पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि, 17वें मिनट में भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अमित रोहितदास को रेड कार्ड थमाया गया। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और भारत को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत ने मुकाबले में भारत का खाता खोला। भारत को 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर हरमनप्रीत ने गोल में बदला। यह हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक में सातवां गोल था। हालांकि, ब्रिगेट ने कुछ देर बाद ही बराबरी हासिल कर ली। ली मॉर्टन ने 27वें मिनट गोल किया और दूसरा कार्टर समाप्त होने तक स्कोर 1-1 रहा।

ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला

तारीफ करनी होगी भारतीय डिफेंस की जिसने 36 वर्षीय श्रीजेश की अगुवाई में ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढ़त नहीं बनाने दी। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम फिर गेंद पर नियंत्रण के लिए जूझती नजर आई। ब्रिटेन ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और 36वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर फर्लोंग का शॉट श्रीजेश ने बचाया। ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर में लगातार हमले बोलने का सिलसिला जारी रखा लेकिन भारत ने दस खिलाड़ी होने के बावजूज गोल नहीं गंवाया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं दागा।

भारतीय टीम ने दोहराया ये इतिहास

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के इतिहास को दोहराया है। भारत ने 2021 में टोक्यो में क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। भारत ने तब ब्रिटेन को 3-1 से शिकस्त दी थी लेकिन सेमीफाइनल में उसे बेल्जियम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले मे जर्मनी को मात देकर 41 साल के सूखे को समाप्त किया था। भारत अब पेरिस में अपने मेडल का कलर बदलने की कोशिश करेगा।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें