Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीHockey India retires No. 16 of PR Sreejesh appoints Legend Goalkeeper as junior mens team coach

हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश की 16 नंबर की जर्सी को किया रिटायर, जूनियर टीम का बनाया कोच

  • हॉकी इंडिया ने दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को जूनियर टीम को कोच नियुक्त किया है। साथ ही श्रीजेश के सम्मान में 16 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया गया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में श्रीजेश आखिरी बार उतरे थे।

Md.Akram भाषाWed, 14 Aug 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

हॉकी इंडिया ने बुधवार को दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में देश को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में किसी भी सीनियर टीम के खिलाड़ी को 16 नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी, हालांकि जूनियर स्तर पर यह जर्सी मिलेगी। भोला नाथ ने यह भी घोषणा की कि लगभग दो दशक देश का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीजेश जूनियर राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाएंगे।

जूनियर टीम में दूसरे श्रीजेश को करेंगे तैयार

भोला नाथ ने 36 वर्षीय श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ''श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी रिटायर कर रहे हैं। हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे।'' उन्होंने कहा, ''श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा (श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा)।'' केरल के इस अनुभवी खिलाड़ी के सम्मान में समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों ने एक जैसी लाल जर्सी पहनी हुई थी जिसके पीछे श्रीजेश नाम लिखा हुआ था।

 

ये भी पढ़ें:मेरा विकल्प खोजने के लिए….हॉकी से संन्यास लेने के बाद बोले पीआर श्रीजेश

द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं श्रीजेश

भारतीय हॉकी की दीवार श्रीजेश जब जूनियर टीम के कोच के रूप में नई पारी का आगाज करेंगे तो उनके आदर्श भारतीय क्रिकेट की दीवार रहे राहुल द्रविड़ होंगे। उन्होंने कहा, ''मैं कोचिंग की शुरुआत जूनियर स्तर से करना चाहता हूं जैसा राहुल द्रविड़ ने किया था।'' उन्होंने कहा, ''ऐसे में आपके पास खिलाड़ियों के एक समूह को विकसित करने का मौका होगा, जब वे सीनियर टीम में आएंगे तो वे आपको समझेंगे और आपको उनके बारे में पता होगा।''

भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने से पहले द्रविड़ ने लंबे समय तक अंडर-19, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और भारत ए टीम को कोचिंग दी थी। अपने समय के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल रहे द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी 20 विश्व कप में खिताब जीता था। श्रीजेश ने कहा कि वह 2036 ओलंपिक में भारतीय सरजमीं पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहना चाहते हैं। भारत 2036 के ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी की दौड़ में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें