एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: दीपिका ने आखिरी मिनटों में लूटी महफिल, भारत ने कोरिया के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत
- स्ट्राइकर दीपिका ने भारत बनाम दक्षिण कोरिया मैच में आखिरी मिनटो में महफिल लूट ली। उन्होंने कोरिया के खिलाफ 3-2 से रोमांचक जीत दिलाई।
स्ट्राइकर दीपिका ने हूटर बजने से तीन मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर मंगलवार को बिहार के राजगीर में दक्षिण कोरिया के खिलाफ महिलाओं की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3-2 से जीत दिलाई। भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरे मिनट) और दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की।
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की
दोनों टीमें 2-2 की बराबरी के बाद विजयी गोल करने के लिए भरसक प्रयत्न कर रही थीं लेकिन दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर देश की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की। भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी। मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी। दिन के पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
कोरिया को दो क्वार्टर में शॉट का मौका नहीं
भारतीयों ने शुरू से ही आक्रामक हॉकी खेली और उनके दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरिया को पहले दो क्वार्टर में एक भी बार भारतीय गोल में शॉट लगाने का मौका नहीं मिला। भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस को दबाव में लाकर दो मैदानी गोल दाग दिये। तीसरे ही मिनट में स्ट्राइकर संगीता ने सर्कल के अंदर नवनीत कौर के शाट पर रिवर्स हिट से गोल किया। मेजबान टीम ने दबाव बरकरार रखा और उनके प्रयासों का फल 20वें मिनट में मिला जब दीपिका ने ब्यूटी डुंगडुंग के पास पर करीब से शानदार गोल किया।
पहले हाफ में पूरी तरह भारत का दबदबा रहा
एक मिनट बाद प्रीति दूबे का रिवर्स हिट का कोरियाई गोलकीपर सियोयियोन ली ने अच्छा बचाव किया। संगीता 24वें मिनट में अपना दूसरा गोल करने के करीब थीं लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से बाहर चला गया। पहले हाफ में पूरी तरह भारत का दबदबा रहा। पर इसके बाद कोरिया ने शानदार वापसी करते हुए 34वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। युरी ली ने रिबाउंड पर गोल किया। इस गोल के बाद कोरियाई टीम ने भारत की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बनाया और चार मिनट बाद कप्तान युनबी चियोन ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
8 पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सका भारत
पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं करने का सिलसिला फिर जारी रहा और भारतीय टीम आठ पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सकी जिसमें से लगातार चार 39वें मिनट में मिले थे। भारत ने पिछले मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये थे जिसमें से तीन पर गोल हुए। अब स्कोर बराबर होने के बाद भारतीयों ने कोरियाई गोलपोस्ट में लगातार हमले किये और इसी दौरान लगातार पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किये, पर इसमें कोई गोल नहीं हो सका। लेकिन 57वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के रूप में भारत को मौका मिला जिसे दीपिका ने आसानी से गोल में तब्दील कर जीत दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।