अपने चहेते फैंस से मिलना चाहते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वीडियो शेयर करके लगाई मदद की गुहार
- पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर और अल खोलूद के बी सऊदी प्रो लीग मैच के दिन की टीम से बाहर हो गए हैं, जिससे फैंस हैरान रह गए हैं। इस बीच रोनाल्डो ने वीडियो शेयर करके एक उम्रदराज फैंस का पता लगाने के लिए कहा है।
अल नासर और अल खोलूद के बीच सऊदी प्रो लीग मैच में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल नहीं किया है। टीम शीट देखकर दिग्गज फुटबॉलर के फैंस को यकीन नहीं हुआ। वहीं टीम ने रोनाल्डो के नहीं खेलने पर कोई बयान भी नहीं दिया है। इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक उम्रदराज फैन उनका नाम लेकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। रोनाल्डो ने फैंस से उनके बारे में पता लगाने के लिए कहा है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक उम्रदराज फैन के बारे में जानना चाहते थे और उससे मिलना चाहते हैं। रोनाल्डो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''इनकी तलाश कर रहा हूं कुछ भी जानकारी सराहनीय होगी।'' रोनाल्डे द्वारा शेयर वीडियो में एक उम्रदराज फैन फोन से रिकॉर्ड कर रहे हैं और रोनाल्डो-रोनाल्डो कह रहे हैं।
रोनाल्डो ने इस सीजन में नासर के लिए सात मैचों में छह गोल किए हैं और दो गोल में मदद की है। उन्होंने सऊदी प्रो लीग के पिछले मैच में भी विजयी गोल किया था, जिसमें अल शबाब पर 1-0 से जीत मिली थी।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल संक्रमण से पीड़ित होने की वजह से इराक के अल शॉर्टा में अल नासर की टीम के लिए एशियाई चैंपियंस लीग के सोमवार हुए मुकाबले में नहीं खेल सके थे। अल नासर ने बताया कि रोनाल्डो ने बगदाद की यात्रा नहीं की क्योंकि वह वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। पुर्तगाल के सुपरस्टार ने पांच बार यूएफा चैंपियंस लीग में खिताब जीता है लेकिन वह सऊदी अरब के अपने क्लब की तरफ से अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
सऊदी अरब की टीम ने अल नासर ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में कहा था, “अल नासर के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और वह वायरल संक्रमण से पीड़ित है।” उन्होंने कहा कि टीम के चिकित्सक ने उनके वायरल से संक्रमित होने की पुष्टि की है कि उन्हें आराम की जरूरत है, वह टीम के इराक नहीं जायेंगे। हम कप्तान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।