Hindi Newsखेल न्यूज़कॉमनवेल्थ गेम्सmedal-tally-of-indian-team-in-cwg-2022-birmingham-total-medal-count-reached-in-double-digit

Commonwealth Games 2022 Updates: 13 पदकों के साथ मेडल टैली में भारत छठवें स्थान पर , इन खेलों में मिल चुके हैं पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत ने 4 पदक अपने नाम किये। कुल मेडल्स की संख्या 9 से बढ़कर 13 पहुंच गयी। हालांकि ओवरआल मेडल टैली में इसका कोई असर नहीं पड़ा। भारत मेडल टैली में वें स्थान पर बना हुआ है।

Abhishek Mishra Team Live Hindustan, DelhiWed, 3 Aug 2022 10:08 AM
share Share
Follow Us on

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने कुल चार पदक अपने नाम किये। इसी के साथ मेडल टैली में भारत के कुल 13 पदक हो गए। पांचवें दिन लॉन बॉल और टेबल टेनिस में गोल्ड, वेटलिफ्टिंग और मिक्स्ड बैडमिंटन में सिल्वर मेडल के साथ भारत ने 5 दिन कुल 4 पदक अपने नाम किये। लॉन बॉल में भारत का यह अब तक का पहला मेडल है। भारत की मेडल टैली में अभी भी वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल हैं। अब तक कुल 13 पदकों की मेडल टैली इस प्रकार है-
 

इवेंट्स   गोल्ड   सिल्वर    ब्रॉन्ज 
वेटलिफ्टिंग 3 3 2
जूडो  0 1 1
बैडमिंटन  0` 1 0
टेबल टेनिस 1 0 0
लॉन बॉल  1 0 0

छठवें दिन 11 पदक दांव पर 
कॉमनवेल्थ गेम्स के 6 वें दिन कुल 11 फाइनल इवेंट में भारतीय खिलाड़ी पदक की उम्मीद से उतरेंगे। अब तक 13 पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 6 वें स्थान पर ही बना हुआ है। पांचवें दिन 4 पदक हासिल करने के बावजूद मैडल टैली में भारत की रैंक पांचवें दिन के जैसी ही बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें