Hindi Newsखेल न्यूज़कॉमनवेल्थ गेम्सindia-breaks-its-own-medal-record-of-commonwealth-games-2018-in-weightlifting

Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में पदकों की भरमार , कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक का बेस्ट रिकॉर्ड

गोल्ड कोस्ट में 2018 में हुए कॉमवेल्थ गेम्स में भारत ने वेटलिफ्टिंग में कुल 9 मेडल अपने नाम किये थे। CWG 2022 में वेटलिफ्टिंग में अब तक कुल 10 पदकों के साथ भारत ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Abhishek Mishra Team Live Hindustan, DelhiThu, 4 Aug 2022 01:23 PM
share Share
Follow Us on

गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने 9 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम के पदक दहाई के आंकड़ों पर पहुंच चुके हैं। CWG 2022 में भारत के अब तक कुल 18 मेडल में से 10 मेडल वेटलिफ्टिंग में ही हैं। 3 गोल्ड , 3 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वेटलिफ्टिंग की टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक सबसे सफल रही है। 

 वेटलिफ्टिंग में नया रिकॉर्ड 
वेटलिफ्टिंग में भारत ने 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में कुल नौ पदक अपने नाम किये थे। बर्मिंघम में वेटलिफ्टिंग में 10 पदक के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग टीम का बेस्ट रिकॉर्ड है। 

वेटलिफ्टिंग हो सकता है भारत का सबसे सफल इवेंट 
गोल्ड कोस्ट में भारत के लिए सबसे सफल इवेंट शूटिंग था। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शूटिंग के शामिल न होने से इस बार भारत की पदक तालिका  टॉप 5 में भी अभी नहीं पहुंच सकी है। इस बार वेटलिफ्टिंग में अब तक सबसे ज्यादा पदक हासिल हुए हैं। 10 पदकों के साथ वेटलिफ्टिंग इवेंट भारत के लिए सबसे  सफल साबित हुआ है। 

वेटलिफ्टिंग में इन खिलाडियों का रहा जलवा 
गोल्ड मेडल (3)  : मीराबाई चानू , जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंत्या शिउली
सिल्वर मेडल (3) : विकास ठाकुर, संकेत सरगर, बिंद्यारानी देवी 
ब्रॉन्ज मेडल (4) : गुरुराज पुजारी, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, गुरुदीप सिंह 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें