Hindi Newsखेल न्यूज़Bajrang Punia Responds To NADA 4 Year Ban For Doping Rule Violation called it political conspiracy against him

बजरंग पूनिया का निकला गुस्सा, बोले- BJP में होता तो नहीं लगता बैन, मेरे खिलाफ साजिश…

बजरंग पूनिया ने कहा कि नाडा के साथ मिलकर बीजेपी ने उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की है और इसका ही नतीजा यह चार साल का बैन है। पूनिया टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) के चार साल के उन पर लगाए गए प्रतिबंध को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की राजनीतिक साजिश बताया है और साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार ने उनसे बदला लेने के लिए यह साजिश रची है। बुधवार को दिए गए एक बयान में पूनिया ने दावा किया कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन करने में उनकी अहम भूमिका का बदला है।टोक्यों ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले पूनिया ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर उनके करियर को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने लिखा, ‘यह चार साल का प्रतिबंध मेरे खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी और राजनीतिक साजिश का नतीजा है।’ उन्होंने कहा, ’यह महिला पहलवानों के समर्थन में हमारे द्वारा चलाए गए आंदोलन का सीधा नतीजा है, जिसमें हमने उनके साथ हुए अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी।’ उन्होंने कहा, ‘जब नाडा की टीम मेरे पास परीक्षण के लिए आई, तो उनके पास जो डोप किट थी, वह एक्सपायर हो चुकी थी। यह एक बड़ी लापरवाही थी, और मैंने केवल इस बात पर जोर दिया कि टेस्ट एक वैध और मान्य किट के साथ किया जाए। यह मेरे स्वास्थ्य और करियर की रक्षा के लिए जरूरी था। लेकिन, इसे जानबूझकर मेरे खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सरकार और महासंघ ने मुझे फंसाने और मेरा करियर खत्म करने के लिए यह चाल चली है। यह फैसला निष्पक्ष नहीं है, बल्कि मुझे और मेरे जैसे अन्य खिलाड़ियों को चुप कराने की कोशिश है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ कर दूं कि भले ही मुझे आजीवन निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा। यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस खिलाड़ी की है, जिसे सिस्टम ने चुप करा दिया है। मैं इस फैसले के खिलाफ अपील करूंगा और आखिरी सांस तक अपने अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा।’

यहां आपको बता दें कि राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल में डोप जांच नमूना देने से इनकार करने पर नाडा ने बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस निलंबन के कारण पूनिया को प्रतिस्पर्धी कुश्ती में भाग लेने और विदेश में प्रशिक्षण की अनुमति नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें